carandbike logo

लॉन्च से पहले महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन का हुआ खुलासा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Bolero, Bolero Neo Bold Editions Revealed Ahead Of Launch
बोलेरो और बोलेरो नियो के खास एडिशन में मानक मॉडलों की तुलना में अतिरिक्त सहायक फीचर्स मिलते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2025

हाइलाइट्स

  • बोलेरो, बोलेरो नियो को स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अतिरिक्त एक्सेसरीज मिलेंगी
  • बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में रिवर्स कैमरा भी मिलेगा
  • कीमतों की घोषणा अभी बाकी

एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक जैसी कारों के लिए स्पेशल एडिशन लॉन्च करने के बाद, महिंद्रा ने अब अपना ध्यान बोलेरो ब्रांड पर केंद्रित कर दिया है. कार निर्माता ने बोलेरो और बोलेरो नियो के नए एक्सेसरीज वर्जन को बोल्ड एडिशन नाम दिया है.

 

यह भी पढ़ें: भारत में महिंद्रा XUV700 का 5-सीट वैरिएंट हुआ बंद

 

बोलेरो नियो से शुरुआत करें तो पुरानी बोलेरो के मुकाबले ज़्यादा प्रीमियम विकल्प में अतिरिक्त एक्सेसरीज़ जैसे कि डार्क क्रोम ट्रिमिंग और बाहरी हिस्से पर रूफ रेल्स, जबकि कैबिन में नए ब्लैक सीट कवर दिए गए हैं. फ़ीचर की बात करें तो बोल्ड एडिशन में एक अहम बदलाव रियर-व्यू कैमरा है, जो अब तक SUV में स्टैण्डर्ड के तौर पर उपलब्ध नहीं था.

Mahindra Bolero Neo Bold Edition

बोलेरो की बात करें तो यहां भी बोल्ड एडिशन में डार्क फिनिश्ड क्रोम ट्रिमिंग के साथ डार्क कॉस्मेटिक थीम को अपनाया गया है, साथ ही फ्रंट बंपर के बेस पर ब्लैक फिनिश्ड फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है. इस बीच, कैबिन में नए ब्लैक सीट कवर भी दिए गए हैं, जबकि फीचर के मामले में महिंद्रा ने कोई अतिरिक्त तकनीक नहीं दी है.

Mahindra Bolero Bold Edition

मैकेनिकली, दोनों स्पेशल एडिशन एसयूवी में स्टैन्डर्ड मॉडल से कोई बदलाव नहीं किया गया है, इनमें बोलेरो में 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है जो 75 bhp और 210 Nm और नियो में 98.5 bhp और 260 Nm का टॉर्क बनाता है. दोनों एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैन्डर्ड है.


कीमत की बात करें तो महिंद्रा ने अभी तक बोल्ड एडिशन की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, हालांकि उम्मीद है कि स्पेशल वैरिएंट को मानक वैरिएंट की तुलना में ध्यान देने लायक बदलाव मिलेंगे.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल