लॉगिन

रेल डिब्बे में तब्दील महिंद्रा बोलेरो कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल को पार करने वाली पहली वाहन बनी

एक वीडियो में महिंद्रा बोलेरो एसयूवी को एक रेल डिब्बे में बदलते देखा गया. वाहन को जम्मू-कश्मीर के चिनाब में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज पर रेल की पटरियों पर चल रहा था. यह पुल चिनाब नदी के जलस्तर से 359 मीटर ऊपर स्थित है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा बोलेरो के रेल की पटरी चलने वाले वाहन में परिवर्तित होने का वीडियो इंटरनेट पर सब को खूब आश्चर्य चकित कर रहा है, क्योंकि SUV कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के चिनाब में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज पर चलने वाली पहली कार बन गई है. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है,  छोटे से इस वीडियो में एसयूवी को रेल के लिए मरम्मत किये हुए पुल पर चलते हुए दिखाया गया है जो पेरिस के एफिल टॉवर से भी लंबा है. इस वीडियो को देख महिंद्रा समूह के चेयरमेन आनंद महिंद्रा भी खुद को इस पर प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए.

     

    ट्विटर पर साझा की गई इसकी तस्वीर और वीडियो में आनंद महिंद्रा को टैग कर के लिखा गया है, "तो यह एक महिंद्रा बोलेरो थी जिसे एक रेल वाहन में परिवर्तित किया गया था, जो जम्मू-कश्मीर के चिनाब में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज पर चलने वाले पहले वाहनों में से एक था, जो निरीक्षण ट्रॉलियों का नेतृत्व कर रहा था." 359 मीटर का यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है #चिनाब रेलवे."

     

    So it was a Mahindra Bolero converted into a rail vehicle that was one of the first vehicles to run on the world's tallest railway arch bridge at Chenab, J&K, leading the inspection trolleys of @AshwiniVaishnaw. The bridge at 359 m is taller than the Eiffel Tower in Paris.… pic.twitter.com/AMI1rHYgV3

    — Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) March 27, 2023

     

    बोलेरो की यह तस्वीरें देख आनंद महिंद्रा ने लिखा "आपने अपनी पोस्ट के साथ मुझे दिन की एक शानदार शुरुआत दी,@rajtoda मैं इन तस्वीरों को संजो कर रखूंगा. लोग अंदाज़ा लगाते थे कि महिंद्रा के संस्थापकों ने क्यों स्वतंत्र भारत में ऑफ-रोड वाहन बनाने का निर्णय लिया. ये एसयूवी वहां जाने के बनी थी जहाँ कोई रास्ता नहीं था और इसने दूसरों के निकलने के लिए रास्ता बनाया है."

     

    You gave me a great start to the day with your post, @rajtoday 🙏🏽 I will treasure these images. They sum up why the founders of @MahindraRise decided to build off-road vehicles in independent India. They were meant to go where no paths existed & clear the way for others to… https://t.co/lts9OzP17s

    — anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2023

     

    पुल का नाम 'चिनाब ब्रिज' रखा गया है जो उस नदी से प्रेरणा लेता है जिसके ऊपर से यह निकलता है. यह चिनाब नदी के जल स्तर से 359 मीटर ऊपर स्थित है और इसकी कुल लंबाई 1315 मीटर है. इससे पहले, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चीन के गुइझोउ प्रांत में बेपानजियांग नदी पर स्थित था, जिसकी जल स्तर से 275 मीटर की ऊंचाई थी. इसे इस क्षेत्र में परिवहन और कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में माना जा रहा है, जिसे इस पुल से बढ़ावा मिलेगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें