लॉगिन

टेस्टिंग के दौरान पहली बार स्पॉट हुई महिंद्रा अपकमिंग KUV100, मिलेंगे कई नए फीचर्स

महिंद्रा जल्द ही भारत में अपनी सबसे छोटे साइज़ की SUV का अपडेटेड मॉडल KUV100 फेसलिफ्ट लॉन्च कर सकती है. हाल ही में चेन्नई के पास यह SUV टेस्टिंग के दौरान पहली बार स्पॉट हुई है. इस कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ कंपनी कई नए फीचर्स ऐड कर सकती है. जानें कौन से बदलाव KUV100 को देंगे नया लुक?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 24, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा की KUV100 पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है
  • कंपनी अबतक भारत में KUV100 की लगभग 55,000 यूनिट बेच चुकी है
  • 2017 KUV100 अपडेटेड स्टाइल और कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी
महिंद्रा जल्द की भारत में अपनी अपडेटेड SUV KUV100 कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च करने वाली है. जहां पहले ही कंपनी अपनी अपकमिंग स्कॉर्पियो और XUV500 फेसलिफ्ट को लेकर चर्चा में है, वहीं KUV100 की टेस्टिंग ने इस चर्चा को और भी गर्म कर दिया है. कैमुफ्लैग स्टीकर्स से पूरी तरह ढकी हुई इस कार में कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ कंपनी बहुत से नए फीचर्स भी ऐड करेगी. महिंद्रा की यह सबसे छोटी SUV है जो रिफ्रेश लुक के साथ चेन्नई के पास स्पॉट हुई है. कंपनी ने इस SUV को जनवरी 2016 में लॉन्च किया था और अबतक भारत में इसकी लगभग 55,000 यूनिट बिक चुकी हैं.
 
mahindra kuv100 facelift front
 
इसी साल लॉन्च हो सकती है नए फीचर्स वाली KUV100
हमने महिंद्रा एंड महिंद्रा से जब इस SUV के बारे में जानना चाहा तो कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस SUV को भारत में लॉन्च हुए डेढ़ साल से ज्यादा समय हो चुका है और महिंद्रा इसके अपडेटेड मॉडल को इसी साल भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस SUV में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ री-डिज़ाइन्ड हैडलैंप्स दिए हैं. इसके साथ ही रिवाइस्ड ग्रिल और रीस्टाइल फॉग लैंप्स इसे नया लुक दे रहे हैं. नए अलॉय व्हील के बाद इस कार के फ्रंट में ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई दिए हैं.
 
mahindra kuv100 facelift rear 1
 
इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव!
महिंद्रा इस SUV में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं करने वाली है. इसमें भी mFalcon सीरीज का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा. इसका 1.2-लीटर mFalcon G80 पेट्रोल इंजन 82 bhp पावर वाला है जो 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट की बात करें तो KUV100 में 1.2-लीटर ऑयल बर्नर D75 इंजन लगा है. यह इंजन 77 bhp पावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया है. बता दें कि महिंद्रा ने KUV100 फेसलिफ्ट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का अबतक कोई ऑप्शन नहीं दिया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें