महिंद्रा ने वापस बुलाए नाशिक प्लांट में बने करीब 600 डीज़ल वाहन, जानें इसकी वजह

हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नाशिक प्लांट में बनाए गए करीब 600 डीज़ल वाहनों को वापस बुलाया है जिसकी वजह इंजन के पुर्ज़ों की बनावट में दूषित ईंधन की वजह से आई संभावित खराबी है. भारतीय वाहन निर्माता ने बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान भी इसी बात को उजागर किया है, जहां कंपनी ने कहा है कि अमुक तारीख को फैक्ट्री में दूषित ईंधन पहुंचाया गया जिसे चुनिंदा जत्थे में भरा गया है, यही वजह है कि डीज़ल इंजन के कुछ पुर्ज़ों में खराबी आने की संभावना है. सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 21 जून से 2 जुलाई 2021 के बीच किया गया है.

हालांकि कंपनी ने रिकॉल के दायरे में आने वाले डीज़ल वाहनों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. बता दें कि रिकॉल की इस खबर को लेकर हमने महिंद्रा से संपर्क किया है, लेकिन अबतक इसका कोई जवाब हमें नहीं मिला है. BSE फाइलिंग में महिंद्रा ने कहा कि, “यह 600 से भी कम वाहनों की सीमित जत्था है जिसका उत्पादन 21 जून से 2 जुलाई 2021 के बीच किया गया है और कंपनी ग्राहक केंद्रित है इसीलिए यह रिकॉल किया गया है. ग्राहकों को झंझट मुक्त अनुभव देने के लिए कंपनी ने इस गतिविधी पर लगातार नज़र बनाए रखती है. हमने स्वैच्छिक रूप से कारें वापस बुलाई हैं.”
ये भी पढ़ें : Exclusive: भारतीय बाज़ार में बहुत जल्द लॉन्च की जाएगी महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस

अपने आधिकारिक बयान में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि वाहन की जांच और खराबी को दूर करने का काम मुफ्त में किया जाएगा. कंपनी प्रभावित वाहन के मालिकों से निजी तौर पर संपर्क करेगी. कंपनी महाराष्ट्र स्थित अपने नाशिक प्लांट में थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, मराज़ो और XUV300 का उत्पादन करती है. महिंद्रा ने हाल में बोलेरो निओ सबकॉम्पैक्ट SUV भारतीय बाज़ार में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 8.48 लाख रखी गई है.