कार बिक्री अगस्त 2020: महिंद्रा ने दर्ज की 1 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
पहले उत्पादन और अब ऑटो निर्माताओं की बिक्री पटरी पर लौटती नज़र आ रह है जो कि त्योहरों के सीज़न से ठीक पहले एक अच्छा संकेत है. महिंद्रा ने अगस्त 2020 की बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं इसमें कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 1 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. अगस्त 2019 में बिके 13,507 वाहन के मुकाबले महिंद्रा ऑटोमोटिव ने पिछले महीने भारत में 13,561 वाहन बेचे हैं. अपके अंदाज़े के लिए बता दें कि जुलाई 2020 में कंपनी ने 11,025 कारें बेचकर साल-दर-साल पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, वहीं जून 2020 में 8,075 यूनिट के साथ बिक्री 57 प्रतिशत गिरावट पर रही. इन दोनों महीनों में कोरोना वायरस महामारी के चलते बिक्री पर बुरा असर पड़ा है.
महिंद्रा ऑटोमोटिव के चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, वीजय नाकरा ने बताया कि, “हमें महिंद्रा में एसयूवी और पिक-अप के छोटे कमर्शियल वाहन सैगमेंट की वापसी के साथ मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगस्त माह में अपने एसयूवी और पिक-अप दोनों में इज़ाफा दर्ज किया है. हम मांग में बढ़ोतरी होने पर इसे पूरा करने के लिए तैयार हैं और सप्लाई चेन की चुनौतियों के अलावा आगे बढ़ते रहने पर हमारा पूरा ध्यान केंद्रित होगा.”
ये भी पढ़ें : क्या आपको पसंद आई नई जनरेशन महिंद्रा थार की ग्रिल?
कमर्शियल वाहनों सैगमेंट में महिंद्रा ने 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है जिसमें अगस्त 2020 में 15,299 वाहन बिके हैं जो पिछले साल इसी महीने 14,684 यूनिट थे. कंपनी का निर्यात 1,169 यूनिट पर आकर रुक गया है. महिंद्रा के तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में 94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है जो संख्या पिछले साल बिकी 5,373 यूनिअ के मुकाबले अगस्त 2020 में 307 यूनिट पर सिमट गई है. घरेलू के साथ अंतर्राष्ट्रीय बिक्री में कंपनी ने अगस्त 2020 में कुल 30,426 वाहन बेचे हैं जो पिछले साल बिके 36,085 वाहनों के मुकाबले साल-दर-साल बिक्री में 15.68 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.