carandbike logo

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को जल्द मिलेगा ADAS? लॉन्च से पहले वीडियो में दिखी झलक

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Scorpio N Set To Get ADAS Soon? Teaser Video Goes Live Ahead Of Launch
स्कॉर्पियो-एन को आगामी अपडेट में ADAS सुइट प्राप्त होने वाला है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल होने की उम्मीद है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2025

हाइलाइट्स

  • ADAS को महंगे वैरिएंट या नए सबसे महंगे वैरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है
  • इसकी कीमत वर्तमान में रु.13.99 लाख से रु.25.15 लाख के बीच है
  • पावरट्रेन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है

महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीज़र वीडियो जारी किया है जो स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के लिए आने वाले अपडेट का संकेत देता है. टीज़र में रोशनी वाली लेन मार्किंग वाली सड़क दिखाई गई है, जो संभवतः लेवल 2 क्षमता वाले एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की जल्द ही शुरुआत का संकेत देती है.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Z4 ऑटोमैटिक वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत रु.17.39 लाख से शुरू

 

स्कॉर्पियो-एन महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय पेशकशों में से एक है, और यह अपडेट इसे अपने अन्य मॉडल, XUV700 के साथ और अधिक निकटता से जोड़ती है, जिसमें पहले से ही लेवल 2 ADAS सूट है. स्कॉर्पियो एन के ADAS पैकेज में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ़ॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फ़ीचर शामिल हो सकते हैं.

ADAS अपग्रेड के अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि महिंद्रा इस SUV में पैनोरमिक सनरूफ भी दे सकती है, जो कि हाई ट्रिम्स पर मौजूदा सिंगल-पैन वर्जन की जगह लेगी. हम उम्मीद कर सकते हैं कि हाई ट्रिम लेवल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी मिलेगा.

 

स्कॉर्पियो-एन वर्तमान में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. यह पाँच प्राथमिक वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें Z2, Z4, Z6, Z8S, Z8, और Z8L, सबसे महंगे एडिशन के लिए कार्बन वैरिएंट उपलब्ध है. कीमतें रु.13.99 लाख से लेकर रु.25.15 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं, जिसमें सबसे ऊपर Z8L 4WD कार्बन वैरिएंट है.

Mahindra Scorpio N Carbon Edition Launched carandbike

इस अपडेट के साथ पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. एसयूवी में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ही रहेगा जो 200 bhp और 380 Nm का टॉर्क पैदा करेगा, और 2.2-लीटर डीजल इंजन 172.4 bhp ताकत और 400 Nm का टॉर्क बनाएगा. ट्रांसमिशन विकल्प वही रहेंगे, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ-साथ वैकल्पिक 4WD सिस्टम होगा.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल