carandbike logo

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 नेपाल में हुई लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XEV 9e and BE 6 Launched In Nepal
BE 6 की कीमत NR 57 लाख (रु.35.66 लाख) है, जबकि XEV 9e की कीमत लगभग NR 69 लाख (रु.41 लाख) है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 11, 2025

हाइलाइट्स

  • दोनों एसयूवी में लेवल 2 ADAS दिया गया है
  • इन्हें 59 kWh या 79 kWh बैटरी पैक के साथ खरीदा जा सकता है
  • दोनों एसयूवी ब्रांड के बिल्कुल नए INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी नेपाल में लॉन्च कर दी गई हैं. NAIMA नेपाल मोबिलिटी एक्सपो में पेश BE 6 की कीमत रु.57 लाख (रु.35.66 लाख ) है, जबकि XEV 9e लगभग रु.69 लाख (रु.41 लाख ) में उपलब्ध है. नेपाल में इन मॉडलों का लॉन्च इनके भारत में लॉन्च के काफी बाद हुआ है, BE 6 और XEV 9e, ब्रांड के बिल्कुल नए INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक SUV हैं.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने 3 लाख XUV700 एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

Mahindra XEV 9e and BE 6 Launched In Nepal 1

एसयूवी में दिए गए फीचर्स में लेवल 2+ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, पेट मोड के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, रिकॉर्डर फंक्शन वाला 360-डिग्री कैमरा, डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. XEV 9e में तीन स्क्रीन वाला वाइडस्क्रीन डिस्प्ले है, जबकि BE 6 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले और कनेक्टेड कार तकनीक है.

 

XEV 9e और BE 6 में 59 kWh और उससे बड़े 79 kWh बैटरी पैक उपलब्ध हैं. XEV 9e की दावा की गई रेंज क्रमशः 542 किमी और 656 किमी है, जबकि BE 6 की रेंज क्रमशः 535 किमी और 682 किमी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल