महिंद्रा XEV 9e और BE 6 नेपाल में हुई लॉन्च

BE 6 की कीमत NR 57 लाख (रु.35.66 लाख) है, जबकि XEV 9e की कीमत लगभग NR 69 लाख (रु.41 लाख) है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 11, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • दोनों एसयूवी में लेवल 2 ADAS दिया गया है
  • इन्हें 59 kWh या 79 kWh बैटरी पैक के साथ खरीदा जा सकता है
  • दोनों एसयूवी ब्रांड के बिल्कुल नए INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी नेपाल में लॉन्च कर दी गई हैं. NAIMA नेपाल मोबिलिटी एक्सपो में पेश BE 6 की कीमत रु.57 लाख (रु.35.66 लाख ) है, जबकि XEV 9e लगभग रु.69 लाख (रु.41 लाख ) में उपलब्ध है. नेपाल में इन मॉडलों का लॉन्च इनके भारत में लॉन्च के काफी बाद हुआ है, BE 6 और XEV 9e, ब्रांड के बिल्कुल नए INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक SUV हैं.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने 3 लाख XUV700 एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया

Mahindra XEV 9e and BE 6 Launched In Nepal 1

एसयूवी में दिए गए फीचर्स में लेवल 2+ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, पेट मोड के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, रिकॉर्डर फंक्शन वाला 360-डिग्री कैमरा, डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. XEV 9e में तीन स्क्रीन वाला वाइडस्क्रीन डिस्प्ले है, जबकि BE 6 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले और कनेक्टेड कार तकनीक है.

 

XEV 9e और BE 6 में 59 kWh और उससे बड़े 79 kWh बैटरी पैक उपलब्ध हैं. XEV 9e की दावा की गई रेंज क्रमशः 542 किमी और 656 किमी है, जबकि BE 6 की रेंज क्रमशः 535 किमी और 682 किमी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें