महिंद्रा XEV 9e भारत में हुई लॉन्च, कीमतें रु.21.90 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
महिंद्रा ने भारत में बिल्कुल नई XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है. 2022 में XUV.e8 कॉन्सेप्ट द्वारा पेश किया गया, XEV 9e महिंद्रा के INGLO इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर आधारित नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की सीरीज़ में पहली कारों में से एक है. XEV 9e की कीमतें रु. 21.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और बुकिंग अब पूरे भारत में डीलरशिप पर शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा BE 6e, XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में कल लॉन्च होगी, जानें हो सकती हैं खासियत
XEV 9e में कॉन्सेप्ट के लगभग सभी बाहरी डिज़ाइन मौजूद हैं. ध्यान देने लायक एलिमेंट्स में फुल चौड़ाई वाला लाइटबार शामिल है जो एसयूवी के चेहरे, एंग्यूलर हेडलैम्प, एक बंद ग्रिल, एक भारी स्कल्प्टेड वाला बोनट और प्रमुख रूप से उभरे हुए व्हील आर्च को ब्रैकेट करता है. XUV.e9 कॉन्सेप्ट की तरह, XEV 9e को एक कूपे-एसयूवी डिज़ाइन मिलता है, जिसकी छत पीछे की ओर पतली होती है और एक तेज रेक वाली रियर विंडशील्ड में समाप्त होती है. पीछे की तरफ, स्लिम टेल लैंप फ्रंट डीआरएल के समान डिजाइन को फॉलो करता है.
कैबिन भी 2022 कॉन्सेप्ट से काफी हद तक उधार लेता है जिसमें एक समर्पित को-ड्राइवर डिस्प्ले सहित डैशबोर्ड की चौड़ाई में तीन डिस्प्ले हैं. टू-स्पोक स्टीयरिंग में नया इल्यूमिनेटेड महिंद्रा लोगो है. कैबिन में अधिकतम 5 व्यक्तियों के बैठने की जगह है.
महिंद्रा का कहना है कि XEV 9e में अतिरिक्त 150 लीटर फ्रंक के साथ 663 लीटर का बूट स्पेस मुहैया करवाया गया है.
मैकेनिकल की ओर बढ़ते हुए, XEV 9e को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें निचले वैरिएंट में एक 59 kWh यूनिट और महंगे वैरिएंट में एक बड़ी 79 kWh बैटरी मिलती है. ताकत की बात करें तो इलेक्ट्रिक मोटर 210 किलोवाट और 380 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. महिंद्रा का कहना है कि XEV 9e 79 kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 656 किमी (ARAI प्रमाणित) तक की रेंज देगी.
महिंद्रा का कहना है कि INGLO प्लेटफॉर्म में सेमी-एक्टिव सस्पेंशन और ब्रेक बाय वायर तकनीक की सुविधा है. पहला सवारी को संयमित रखने में सहायता करता है जबकि दूसरा ब्रेक प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने और ब्रेकिंग दूरी को कम करने में मदद करता है.