carandbike logo

महिंद्रा XEV 9e पैक थ्री 79 kWh की कीमत रु.30.50 लाख, लेवल 2 ADAS, ऑटो पार्क तकनीक के साथ मिले ढेर सारे फीचर्स

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XEV 9e Pack Three 79 kWh Priced At Rs 30.50 Lakh; Gets Level 2 ADAS, Auto Park Tech & More
महिंद्रा की बड़ी कूपे-एसयूवी BE 6 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे दो बैटरी पैक और तीन ट्रिम स्तरों में भी पेश किया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 7, 2025

हाइलाइट्स

  • XEV 9e पैक थ्री 79 kWh की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी
  • पैक थ्री 79 kWh की डिलेवरी मार्च की शुरुआत में शुरू होगी
  • अन्य वसतरिएंट के लिए बुकिंग विवरण की घोषणा मार्च में की जाएगी

महिंद्रा ने XEV 9e के महंगे  पैक थ्री ट्रिम पर नई डिटेल्स का खुलासा किया है. XEV 9e पैक थ्री को 59 kWh और 79 kWh दोनों बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिनकी कीमत रु.30.50 लाख (एक्स-शोरूम) होगी. महिंद्रा का कहना है कि पैक थ्री 79 kWh की बुकिंग 14 फरवरी को शुरू होगी और डिलेवरी मार्च 2025 की शुरुआत में शुरू होगी. पैक थ्री 59 kWh वैरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. बाकी वेरिएंट के लिए बुकिंग की घोषणा मार्च में की जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा BE 6 पैक थ्री की डिटेल्स का हुआ खुलासा; 79 kWh वैरिएंट की कीमत रु.26.90 लाख

Mahindra XEV 9 E 10

BE 6 की तरह, XEV 9e में भी XUV.e9 कॉन्सेप्ट द्वारा दिखाए गए लगभग सभी डिज़ाइन मौजूद हैं. इसमें फुल-चौड़ाई वाला लाइटबार शामिल है जो एसयूवी के सामने, त्रिकोणीय हेडलैम्प, बंद-बंद ग्रिल और तेज रेक वाले डी-पिलर और रियर विंडशील्ड के साथ छत के साथ कूपे-एसयूवी डिजाइन को लाता है. पीछे की तरफ, स्लिम टेल लैंप फ्रंट डीआरएल के समान डिजाइन को फॉलो करता है.

Mahindra XEV 9e 2

कैबिन भी 2022 कॉन्सेप्ट से काफी हद तक चीज़ें उधार लेता है जिसमें एक समर्पित को-पैसेंजर डिस्प्ले सहित डैशबोर्ड की चौड़ाई में तीन डिस्प्ले हैं. टू-स्पोक स्टीयरिंग में नया एल्यूमिनिटेड इन्फिनिटी महिंद्रा लोगो है. कैबिन में अधिकतम 5 व्यक्तियों के बैठने की जगह है.

 

फीचर्स की बात करें तो एंट्री पैक वन ट्रिम ड्राइव मोड, एक-पेडल ड्राइविंग फ़ंक्शन, सेमी-एक्टिव सस्पेंशन, क्रूज़ कंट्रोल, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, तीन स्क्रीन के साथ एक वाइडस्क्रीन डिस्प्ले जैसी तकनीक से भरा हुआ है, इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो हेडलैंप और वाइपर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलता है.

Mahindra XEV 9 E 45

महंगे पैक थ्री ट्रिम में इंटेलिजेंट एडेप्टिव सस्पेंशन, लेवल 2+ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, 19-इंच अलॉय व्हील (20-इंच वैकल्पिक), एज लाइटिंग के साथ पैनोरमिक ग्लास छत, कॉन्फ़िगर करने योग्य एंबियंट लाइटिंग, स्टार्ट-अप ग्राफिक्स के साथ डीआरएल जैसी तकनीकें शामिल हैं, की या स्मार्टफोन के माध्यम से ऑटो पार्क फ़ंक्शन, पेट मोड के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, रिकॉर्डर फ़ंक्शन के साथ 360-डिग्री कैमरा, 16-स्पीकर हरमन कार्डन डॉल्बी एटमॉस के साथ साउंड सिस्टम और अन्य फीचर्स के बीच अपडेटेड हेड-अप डिस्प्ले मिलता है.

Mahindra XEV 9 E 24

जैसा कि पहले बताया गया है, XEV 9e पैक थ्री को 59 kWh और बड़े 79 kWh बैटरी पैक दोनों के साथ पेश किया गया है, जो क्रमशः 542 किमी और 656 किमी की दावा की गई रेंज के साथ आते हैं.ताकत की बात करें तो 59 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़े जाने पर इलेक्ट्रिक मोटर 170 किलोवाट और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. बड़ी बैटरी के साथ पीक पावर 210 किलोवाट तक बढ़ जाती है, हालांकि टॉर्क अपरिवर्तित रहता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल