carandbike logo

वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर भारतीय शूटर और ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को मिली टाटा कर्व ईवी

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Manu Bhaker Gets New Tata Curvv EV On The Ocassion Of World EV Day
मनु भाकर को उनकी नई-नवेली टाटा कर्व ईवी की चाबी खुद टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने अपने हाथों से सौंपी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2024

हाइलाइट्स

  • टाटा कर्व ईवी बीते महीने भारत में 7 अगस्त को लॉन्च हुई थी
  • वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर शूटर मनु भाकर को टाटा कर्व ईवी सौंपी गई
  • इसकी शुरुआती कीमत रु. 17.49 लाख (एक्स-शोरूम) है

देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स कभी भी भारतीय प्रतिभा को बढ़ावा देने में पीछे नहीं हटती है. इसी कड़ी में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीत कर इतिहास रच दिया था, हाल ही में वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर टाटा मोटर्स ने उन्हें अपनी बिल्कुल नई कर्व ईवी सौंपी. गौरतलब है कि मनु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनी और उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता, इसके बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाकर इतिहास रच दिया. मनु दो पदक जीतने के साथ ही एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं.

 

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी कूपे-एसयूवी का रिव्यू, नये ज़माने की इलेक्ट्रिक कार

मनु भाकर को नई-नवेली टाटा कर्व ईवी की चाबी खुद टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्रा ने अपने हाथों से सौंपी. जानाकरी के लिए बता दें कि टाटा कर्व ईवी को कंपनी ने पिछले महीने 7 अगस्त को भारत में रु. 17.49 लाख की शुरूआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे अपनी अन्य प्रीमियम ईवी की तरह ही, पर्सोना नाम के कई वैरिएंट में पेश किया, जैसे - क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड और एम्पावर्ड आदि.

Be Funky collage 1

कर्व कूपे एसयूवी कंपनी के हालिया डिजाइन को दिखाती है. इसमें आगे और पीछे टाटा की वर्तमान पीढ़ी के वाहनों के समान कनेक्टेड एलईडी लाइट ट्रीटमेंट मिलता है. इसमें वेलकम/गुड बॉय फंक्शन भी है. इसके अलावा सामने की तरफ एक चार्जिंग पोर्ट स्थित है जहां लोगो दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें फ्लश-फिटेड डोर हैंडल (टाटा से पहले), एयरो इंसर्ट के साथ अलॉय व्हील और निश्चित रूप से, कूपे-शैली की ढलान वाली छत दी गई है.

Be Funky collage 2

कर्व ईवी के कैबिन लेआउट में एक सफेद और ग्रे डुअल-टोन रंग योजना है, जबकि सबसे महंगे वैरिएंट में डैशबोर्ड पर 12.29 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, निचले वैरिएंट में समान आकार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ छोटा 10.24-इंच सिस्टम मिलता है. सेंटर कंसोल में एक रोटरी ड्राइव मोड सिलेक्टर, एक गियर लीवर और एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट-वेंटिलेटेड सीटें, जेबीएल साउंड सिस्टम और जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट भी मिलता है. मानक सुरक्षा फीचर्स में छह एयरबैग, ईएसपी और ड्राइवर को झपकी आने की चेतावनी शामिल है, जबकि सबसे महंगे वैरिएंट में लेवल 2 ADAS फीचर्स भी मिलते हैं.

 

यह भी पढ़ें: ऑल-इलेक्ट्रिक टाटा कर्व ईवी कूपे एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.17.49 लाख से शुरू

Tata Curvv ev 38

कर्व ईवी को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है: 45 kWh और 55 kWh, जो क्रमशः 502 किमी और 585 किमी तक की MIDC रेंज देते हैं. कंपनी का दावा है कि यह लगभग 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यदि आपके पास 70 किलोवाट या उससे अधिक डीसी चार्जर है, तो आप लगभग 40 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल