मारुति सुज़ुकी ऑल्टो VXI+ भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 3.80 लाख
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी ने नई ऑल्टो फेसलिफ्ट का टॉप मॉडल VXI+ लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए रखी गई है. नई अल्टो VXI+ को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टप्ले 2.0 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया गया है जो 2019 वैगनआर के साथ पेश किया गया था. इसके अलावा ये इंफोटेनमेंट सिस्टम मारुति सुज़ुकी के बाकी मॉडल्स - बलेनो फेसलिफ्ट, सिआज़, स्विफ्ट, डिज़ायर में भी दिया जा रहा. टॉप मॉडल के अलावा कार के निचले वेरिएंट्स में भी इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को स्मार्टप्ले मोबाइल डॉक के ज़रिए फिट करवाया जा सकता है.
मारुति सुज़ुकी ने अप्रैल 2019 में ही BS6 इंजन वाली ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च की है और कंपनी का दावा है कि आगामी BS6 नियमों के हिसाब से ये कार पूरी तैयार है. नई ऑल्टो 800 में समान 796cc का तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो अब BS6 मानकों वाला है और पिछले मॉडल से 25% कम नाइट्रोजन ऑक्साइड छोड़ता है. ये इंजन 6000 rpm पर 47 bhp पावर और 3500 rpm पर 69 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये कार एंड ऑफ लाइफ व्हीकल रिक्वायरमेंट के हिसाब से बनाई गई है जिसके 95% पुर्ज़े रिकवर और 85% पुर्ज़े रिसायकल किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : रेनॉ ने सिर्फ 2 महीने में डिलिवर की 10,000 ट्राइबर, अक्टूबर में बढ़ी कंपनी की बिक्री
आगामी सुरक्षा नियमों के हिसाब से मारुति सुज़ुकी ऑल्टो 800 में ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलैक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए गए हैं. मारुति सुज़ुकी ने ये भी बताया कि आगामी क्रैश टेस्ट और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के पैमानों पर भी ये कार खरी उतरती है. नई ऑल्टो 800 का मुकाबला रेनॉ क्विड फेसलिफ्ट जैसी कारों से होगा.