मारुति सुज़ुकी अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों में करेगी इज़ाफा, जानें क्या बताई वजह
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों की कीमतों में इज़ाफा करने का ऐलान किया है और कंपनी ने इन वाहनों की कीमतों में 4.7प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जो कल से लागू कर दी गई है. मारुति सुज़ुकी ने पहले घोषणा की थी कि कारों की कीमतों में बढ़ोतरी दिसंबर 2019 में की जाएगी जिसे 1 जनवरी 2020 से लागू किया जाएगा. हालांकि बाद में कंपनी ने दाम में इज़ाफा करने का ये फैसला कुछ दिन के लिए टाल दिया था. मारुति सुज़ुकी ने वाहनों के दाम बढ़ाए जाने की वजह लागत मूल्य में बढ़ोतरी को बताया है जो अब लगभग हर कार निर्माता और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का तय कारण बन गया है.
दिसंबर 2019 की शुरुआत में बीएसई फाइलिंग के वक्त कंपनी ने कहा था कि, "कई तरह से लागत मूल्य में बढ़ोतरी के चलते मारुति सुज़ुकी के वाहनों की कीमतों पर काफी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में कंपनी के लिए ये बोझ उठाना बहुत मुश्किल है और इस भार को मजबूरी में हमें ग्राहकों को बांटना पड़ रहा है. कंपनी जनवरी 2020 से कुछ चुनिंदा वाहनों की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है. इसमें कीमतों में हुई बढ़ोतरी मॉडल पर निर्भर करेगी."
ये भी पढ़ें : BS6 मारुति सुज़ुकी सिआज़ भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 8.30 लाख
फिलहाल मारुति सुज़ुकी ने ये खुलासा नहीं किया है कि किन वाहनों के दाम में इज़ाफा किया गया है, लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी अपने ज़्यादातर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है.