मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट टेस्टिंग के समय हुई स्पॉट, जानें कितनी बदली सिडान

2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट की फोटो बिना किसी केमुफ्लैग स्टीकर के ऑनलाइन सामने आई हैं. टैप कर जानें किन बदलावों के साथ लॉन्च होगी कार?
हाइलाइट्स
- मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट में कई एक्सटीरियर अपडेट किए गए हैं
- सिआज़ के फेसलिफ्ट केबिन को लगभग बिना बदलाव के लगाया गया है
- मारुति सुज़ुकी सिआज़ का देश में 2018 के अंत तक लॉन्च अनुमानित है
2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट की फोटो बिना किसी केमुफ्लैग स्टीकर के ऑनलाइन सामने आई हैं. हालांकि इस अपडेटेड कार की फोटो काफी दूर से ली गई है जिससे नई सिआज़ का अच्छा लुक सामने आ रहा है और कंपन ने इस कार को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. हम पहले ही आपको इस कार की और भी स्पाय फोटोज़ दिखा चुके हैं जिसमें कार की बहुत सी जानकारी दी गई थी, नई सिआज़ में हुए अपडेट्स में सबसे ज़्यादा गौर फरमाने वाली बात कार का नया चेहरा है. इसके अलावा पिछली बार जो स्पाय फोटोज़ सामने आई थीं जिसमें कार को नज़दीक दे देखा गया था और इसके इंटीरियर की जानकारी के साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए थे. बहरहाल, कार का इंटीरियर कुछ बदलावों के अलावा लगभग समान है.
मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट में कई एक्सटीरियर अपडेट किए गए हैं
2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट को नए फेस के साथ बेहतर और स्मूद बोनट दिया गया है. कार के अगले हिस्से में छोटे आकार की ग्रिल के साथ पतले आकार के स्वेप्टबैक हैडलैंप्स दिए हैं. कार में नए बंपर और बदला हुआ सेंट्रल एयरडैम के साथ बड़े आकार के फॉगलैंप्स दिए हैं. फिलहाल बिक रही सिआज़ के मल्टीस्पोक अलॉय व्हील्स फेसलिफ्ट में भी लगाए गए हैं और टॉप मॉडल के साथ क्रोम डोर हैंडल और ओवीआरएम दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : मई 2018 में मारुति सुज़ुकी ने दर्ज की बेहतरीन ग्रोथ, जानें किन कारों ने किया कमाल
सिआज़ के फेसलिफ्ट केबिन को लगभग बिना बदलाव के लगाया गया है
सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं, कुछ समय पहले लीक हुई फोटोज़ में कार के केबिन में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे. इसमें कार का नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, दोबारा डिज़ाइन किया डैशबोर्ड शामिल हैं. उम्मीद है कि मारुति सुज़ुकी कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी और सिआज़ फेसलिफ्ट में भी 91 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और 89 bhp पावर वाला 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. कंपनी इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है.
फोटो क्रेडिट - ऑटोएक्स और कनिष्क त्यागी ट्विटर

2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट को नए फेस के साथ बेहतर और स्मूद बोनट दिया गया है. कार के अगले हिस्से में छोटे आकार की ग्रिल के साथ पतले आकार के स्वेप्टबैक हैडलैंप्स दिए हैं. कार में नए बंपर और बदला हुआ सेंट्रल एयरडैम के साथ बड़े आकार के फॉगलैंप्स दिए हैं. फिलहाल बिक रही सिआज़ के मल्टीस्पोक अलॉय व्हील्स फेसलिफ्ट में भी लगाए गए हैं और टॉप मॉडल के साथ क्रोम डोर हैंडल और ओवीआरएम दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : मई 2018 में मारुति सुज़ुकी ने दर्ज की बेहतरीन ग्रोथ, जानें किन कारों ने किया कमाल

सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं, कुछ समय पहले लीक हुई फोटोज़ में कार के केबिन में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे. इसमें कार का नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, दोबारा डिज़ाइन किया डैशबोर्ड शामिल हैं. उम्मीद है कि मारुति सुज़ुकी कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी और सिआज़ फेसलिफ्ट में भी 91 bhp पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और 89 bhp पावर वाला 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. कंपनी इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है.
फोटो क्रेडिट - ऑटोएक्स और कनिष्क त्यागी ट्विटर
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.




























































