मारुति सुज़ुकी ईको ने हासिल किया नया मुकाम, 10 साल में 7 लाख कारें बिकीं
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी ईको ने बिक्री का नया मुकाम हासिल कर लिया है और लॉन्च होने के 10 साल में कंपनी ने कार की 7 लाख यूनिट बेच ली हैं. मारुति सुज़ुकी ने साल 2010 में ईको लॉन्च की थी और पहले महज़ 2 साल में कंपनी ने 1 लाख कारें बेच ली थी. मालवाहक बाज़ार में ईको की मांग बढ़ती रही है 2014 में कंपनी ने और 1 लाख कारें बेचीं. इस मांग को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए मारुति सुज़ुकी ने 2015 में ईको का नया कार्गो वेरिएंट पेश किया और अगले तीन साल तक लगातार कंपनी ने एक लाख कारें बेचीं जिसके चलते 2018 तक ईको की 5 लाख यूनिट बाज़ार में उतारी जा चुकी थी.
मारुति सुज़ुकी ने ईको को 2020 की शुरुआत में ही बीएस6 इंजन के साथ पेश किया है जो काम कंपनी ने 1 अप्रैल से अनिवार्य हुए बीएस6 नियमों से काफी पहले ही कर दिया था. ईको के साथ 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो मारुति सुज़ुकी की 1.2-लीटर कारों के साथ दिया जाता है. ये इंजन 73 बीएचपी पावर और 101 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा ईको लाइन-अप में सीएनजी वेरिएंट भी मौजूद है जो दमदार 21.8 किमी/लीटर फ्यूल इकोनॉमी देता है. यहां तक कि ईको की कुल बिक्री में 17 प्रतिशत हिस्सा सीएनजी वेरिएंट से ही आता है.
ये भी पढ़ें : कार बिक्री अगस्त 2020: 6 महीने बाद मारुति सुज़ुकी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई
भारत में छोटे शहरों के मध्यम वर्गीय परिवारों की ज़रूरतों को पूरा करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया था जिससे ये छोटे व्यापार में भी इसके इस्तेमाल किया जा सके. शहरों के बीच माल लाने और ले जाने के लिए इस कार का बड़ी संख्या में उपयोग किया जाता है, इसके अलावा कुरियर और ऑनलइन सामान बेचने वाली कंपनियां भी इसका भारी मात्रा में इस्तेमाल करती हैं. छोटे व्यापार की दशा में दूसरे शहरों तक सप्लाई करने में मारुति सुज़ुकी ईको वाकई एक सही विकल्प है.