carandbike logo

अब इन 4 शहरों में भी किराए पर ले सकते हैं मारुति सुज़ुकी की सभी प्रचलित कारें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Expands Car Subscription Plan To Four New Cities
कंपनी अपने 3 साझेदार - ओरिक्स ऑटो, ALD ऑटोमोटिव और मायल्स के साथ मिलकर अपने उत्पाद ग्राहकों को मुहैया करा रही है. जानें प्लान की अवधि के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने 4 नए शहरों में सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की है जिनमें जयपुर, इंदौर, मेंगलोर और मैसूर आते हैं, इन्हें मिलाकर कुल 19 शहरों में अब यह सेवा उपलब्ध है. मारुति सुज़ुकी ने कई साझेदारों के साथ मिलकर कस्टमाइज़्ड कार सब्सक्रिप्शन एक ही प्लैटफॉर्म पर पेश करेगी. कंपनी अपने तीन साझेदार - ओरिक्स ऑटो, एएलडी ऑटोमोटिव और मायल्स के साथ मिलकर अपने उत्पाद ग्राहकों को मुहैया कराएगी. इसके अलावा मारुति सुज़ुकी कार के मालिकाना अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए सफेद और काले रंग की नंबरप्लेट का विकल्प देगी.

    04ak5ohमासिक किराए पर तय समय तक किराए पर मारुति सुज़ुकी कार ले सकते हैं

    मारुति सुज़ुकी ने सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत जुलाई 2020 में की थी और यहां ग्राहकों को बिना वाहन खरीदे मालिकाना हक का अनुभव कराना मुख्य उद्देश्य था. सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत मासिक किराए पर तय समय तक के लिए किराए पर मारुति सुज़ुकी कार ले सकते हैं. कार निर्माता सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में अपने प्रचलित मॉडल्स उपलब्ध करा रही है जिनमें वैगन आर, स्विफ्ट, डिज़ायर, विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सिआज़, एस-क्रॉस और एक्सएल6 आती हैं. मासिक किराए के अलावा ग्राहकों को और कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी 2022 तक कर सकती है 1.5-लीटर डीज़ल इंजन की वापसीः रिपोर्ट

    सफेद नंबर प्लेट वाला सब्सक्रिप्शन तब मिलता है जब वाहन ग्राहक के नाम पर रजिस्टर किया जाता है और वाहन को किराए पर लेने की अवधि 12, 24, 36 या 48 महीने की होती है. सालाना किलोमीटर विकल्पों में 10,000 किमी, 15,000 किमी, 20,000 किमी और 25,000 किमी के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. काली नंबर प्लेट वाले सब्सक्रिप्शन में वाहन सब्सक्रिप्शन पार्टनर के नाम पर रजिस्टर्ड होती है. यहां ग्राहकों को 12, 18, 24, 30, 36, 42 और 48 महीनों का सब्सक्रिप्शन विकल्प मिलते हैं, वहीं किराए की इस अवधि के लिए 10,000 किमी, 15,000 किमी, 18,000 किमी और 25,000 किमी सालाना किलोमीटर के विकल्प मिलते हैं

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल