कार बिक्री अगस्त 2020: 6 महीने बाद मारुति सुज़ुकी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई
हाइलाइट्स
वित्तीय वर्ष 2020-21 में अगस्त की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं और मारुति सुज़ुकी ने 6 महीने बाद बिक्री में इज़ाफा दर्ज किया है. पिछले साल इसी महीने यानी जुलाई 2019 में बिके 1,06,413 वाहनों की तुलना में 1,24,624 वाहन कंपनी ने पिछले महीने बेचते हुए 17.1 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. जुलाई 2020 से तुलना करें तो कंपनी ने 1,08,064 यूनिट वाहन बेचे थे जो अगस्त 2020 में 15.3 प्रतिशत बढ़त दर्ज की ओर इशारा करते हैं. इसके अलावा अगर जून 2020 से तुलना की जाए तो उस महीने बिके 57,428 वाहनों के मुकाबले अगस्त 2020 में मारुति सुज़ुकी की बिक्री में 117 प्रतिशत का उछाल आया है.
अगस्त 2020 में मारुति सुज़ुकी इंडिया की घरेलू बिक्री में 21.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है जिसमें इस महीने बिके 1,13,033 वाहन के मुकाबले अगस्त 2019 में कंपनी 93,173 वाहन ही बेच पाई थी. जुलाई 2020 में बिके 1,01,307 वाहन से तुलना करें तो मारुति सुज़ुकी की महीने-दर-महीने बिक्री में लगभग 12 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है और जून 2020 के मुकाबले इस महीने 112 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी की एंट्री-लेवल कारें जिनमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, इनकी बिक्री में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है जो 94.7 प्रतिशत है. वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, टूर एस और डिज़ायर की बिक्री में भी 14.2 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है. हालांकि कंपनी के कॉम्पैक्ट सेडान सैगमेंट की बिक्री में 23.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने पुणे और हैदराबाद में कार सब्सक्राइब प्लान लॉन्च किया
यूटिलिटी सैगमेंट की बात करें तो जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल6 जैसे वाहनों की कुल बिक्री अगस्त 2020 में 21,030 यूनिट रही जो 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है, वहीं मारुति ओमनी और ईको वाले वैन सैगमेंट में 5.3 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 47.4 प्रतिशत का भारी इज़ाफा देखने को मिला है जिसमें सुपर कैरी जैसे वाहन शामिल हैं. निर्यात की बात करें तो अगस्त 2020 में मारुति सुज़ुकी ने कुल 7,920 वाहन निर्यात किए हैं जो आंकड़ा अगस्त 2019 में 9,352 यूनिट था और ये निर्यात में 15.3 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.