carandbike logo

मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा का हुआ भारत एनकैप क्रैश टेस्ट, पहली तस्वीरें आईं सामने

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Grand Vitara Undergoes Bharat NCAP Crash Tests: First Images Surface
भारत एनकैप सुरक्षा टैस्ट से गुजर रही मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. कई वैरिएंट का टैस्ट किया जा रहा है और परिणाम आशाजनक दिख रहे हैं, लेकिन क्या ग्रांड विटारा 5-स्टार एनकैप सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली पहली मारुति सुजुकी हो सकती है?
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 26, 2024

हाइलाइट्स

  • डुअल एयरबैग और छह-एयरबैग दोनों वैरिएंट का क्रैश-टेस्ट किया गया है
  • क्रैश टेस्ट से आशाजनक परिणाम मिलने की उम्मीद है
  • टोयोटा के अर्बन क्रूजर हायराइडर को भी समान NCAP परिणाम मिलेंगे

भारत एनकैप द्वारा मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा के क्रैश-टेस्ट की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. इस सी-सेगमेंट एसयूवी ने अपनी शुरुआत के बाद से अभी तक कोई सुरक्षा रेटिंग हासिल नहीं की है, और यह पहली बार है कि ह्यून्दे क्रेटा प्रतिद्वंद्वी को किसी भी तरह के क्रैश टेस्ट से गुजरना पड़ा है.

 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी इग्निस रेडियंट एडिशन हुआ लॉन्च; कीमतें रु.5.49 लाख से शुरू

Screenshot 2024 07 26 134457

किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले लीक हुई तस्वीरों में, दो वेरिएंट क्रैश टेस्ट से गुजरते दिख रहे हैं, जो एक डुअल एयरबैग के साथ आता है और दूसरा छह एयरबैग के साथ आने वाला सबसे महंगा वैरिएंट है.

Screenshot 2024 07 26 134444

जो दिखाई दे रहा है उसमें ग्रांड विटारा के क्रैश टेस्ट में साइड इम्पैक्ट, पोल टेस्ट और फ्रंटल ऑफ-सेट (डिफॉर्मेबल बैरियर) कोलिजन टैस्ट शामिल हैं. पोल टैस्ट के लिए छह-एयरबैग वाले वैरिएंट का उपयोग किया गया था, जबकि अन्य दो टैस्ट में निचले-वैरिएंट को इस्तेमाल किया गया है.

Screenshot 2024 07 26 134430

अगर तस्वीरों में क्रैश टैस्ट वाले मॉडलों को देखा जाए, तो ग्रांड विटारा ने इन टैस्ट परिणामों में अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है, और इन तस्वीरों के लिहाज़ से पांच नहीं तो कम से कम इसे चार स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिलने की उम्मीद है.

Screenshot 2024 07 26 134414

हालाँकि, हमें आधिकारिक नतीजों का इंतज़ार करना होगा. अगर ग्रांड विटारा इन क्रैश टेस्ट में 5 स्टार स्कोर करने में सफल हो जाती है, तो ऐसा करने वाली यह पहली मारुति सुजुकी बन जाएगी. इसके अलावा भारत में इनकी सहायक कंपनी टोयोटा की, अर्बन क्रूजर हायराइडर के भी समान परिणाम आने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों सी-एसयूवी एक ही आधार पर बनी हैं. अगर ये एसयूवी 5-स्टार रेंटिंग हासिल कर लेती हैं तो यह स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन जैसी सुरक्षित एसयूवीज़ की सूची में शामिल हों जाएंगी, जिन्हें पहले ही 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिल चुकी है. जबकि टाटा मोटर्स अपनी अगले महीने लॉन्च होने वाली कर्व के लिए फुल 5-स्टार का लक्ष्य भी रख रही है.

Screenshot 2024 07 26 134254

सोर्स

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल