carandbike logo

मारुति सुजुकी इग्निस भारतीय बाज़ार में दस्तक देने को तैयार, 13 जनवरी को होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Ignis India Launch Date Revealed
मारुति सुजुकी की नई कार इग्निस का इंतज़ार लंबे वक्त से किया जा रहा था और अब खबर है कि ये इंतज़ार 13 जनवरी को खत्म होने वाला है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2016

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी इग्निस को 13 जनवरी 2017 को लॉन्च किया जाएगा
  • मारुति इग्निस को भी बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है
  • मारुति इग्निस की बिक्री भी 'नेक्सा' शोरूम के ज़रिए की जाएगी
मारुति सुजुकी की नई कार इग्निस का इंतज़ार लंबे वक्त से किया जा रहा था और अब खबर है कि ये इंतज़ार 13 जनवरी को खत्म होने वाला है। मारुति सुजुकी इग्निस को 13 जनवरी को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी इग्निस एक सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार है जिसे 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस भी किया गया था।

लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी इग्निस की बिक्री भी कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के ज़रिए ही होगी। नेक्सा शोरूम में बिकने वाली मारुति सुजुकी इग्निस कंपनी की तीसरी कार होगी। कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा हो सकता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इस कार में कई नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।
 
मारुति सुजुकी इग्निस

(2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश की गई मारुति सुजुकी इग्निस)

मारुति सुजुकी इग्निस को पहली बार जेनेवा मोटर शो में iM4 कॉम्पैक्ट एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर शोकेस किया गया था। कार के फ्रंट प्रोफाइल को काफी स्मार्ट लुक दिया गया है। कार में एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर लाइट भी लगी होगी। कार का एक्सटीरियर लुक आपको पहली नज़र में प्रभावित कर सकता है।

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसे काफी प्रीमियम बनाया गया है। कार में नया कंट्रोल, स्विच, नॉब, स्टीरयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ) भी लगाया गया है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में ये कार काफी अत्याधुनिक है। यूरो-एनकैप क्रैश टेस्ट में इस कार के यूरोपियन मॉडल को तीन स्टार मिले हैं।

इस कार की अनुमानित शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है। कार को कंपनी की पोर्टफोलियो में मारुति सुजुकी बलेनो के ठीक नीचे रखा जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि मारुति सुजुकी बलेनो की सफलता के बाद मारुति सुजुकी इग्निस को भी बाज़ार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी।
Calendar-icon

Last Updated on December 13, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल