मारुति सुज़ुकी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 24% बढ़ा
हाइलाइट्स
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2020 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शु़द्ध मुनाफा रु 1,941 करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही की तुलना में 24.1 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी दिखाता है. अक्टूबर और दिसंबर 2020 के बीच कंपनी की कुल आय रु 22,263 करोड़ रही जो वित्तीय वर्ष 2019-20 के रेवेन्यू रु 19,649 करोड़ के मुकाबले 13.2 प्रतिशत के इज़ाफे को दिखाता है.
मारुति सुज़ुकी ने कहा है कि बीती तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट रु 1,484 करोड़ रहा जो अक्टूबर से दिसंबर 2019 के मुकाबले 19.3 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. अक्टूबर से दिसंबर 2020 के दरमियान मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कुल 4,95,897 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 13.4 प्रतिशत का इज़ाफा है. घरेलू बाज़ार में बिक्री का आंकड़ 4,67,369 वाहन रहा जो पिछले साल इसी दौरान बिके वाहनों के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है, वहीं निर्यात में भी 28,528 वाहन के साथ 20.6 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ने 23 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया
अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच कंपनी का शुद्ध मुनाफा रु 3,063 करोड़ रहा जो पिछले साल इसी दौरान रु 4,358 करोड़ के मुकाबले 29.7 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है. पिछले 9 महीनों में मारुति सुज़ुकी ने कुल रु 43,603 करोड़ की बिक्री की है जिसमें 20 प्रतिशत की गिरावट आई है, पिछले साल इसी दौरान बिक्री से आय का यह आंकड़ा रु 54,504 करोड़ था. इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच कंपनी ने कुल 9,65,626 वाहन बेचे जो पिछले साल इन्हीं महीनों की तुलना में 18 प्रतिशत कम है. इसी समय पिछले साल की घरेलू बिक्री के मुकाबले इस साल 9,05,015 यूनिट के साथ 17.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं निर्यात में भी करीब 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.