मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी; एक नया सुरक्षा दिया गया
हाइलाइट्स
- बढ़ाये गए सुरक्षा फीचर के कारण कीमत 3,000 रुपये से बढ़कर 24.82 लाख रुपये हो गई है
- नया फीचर कार के 7 और 8-सीटर, दोनों मॉडल्स पर उपलब्ध होगा
- कीमतें अब 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हैं.
मारुति सुजुकी ने कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई इनविक्टो एमपीवी में एक अहम सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड कर दिया है. सबसे महंगी मारुति सुजुकी अब सभी वेरिएंट में रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर फ़ंक्शन के साथ आएगी. यह फीचर इनविक्टो के 7 और 8-सीटर दोनों मॉडल्स में उपलब्ध होगा.
इसके परिणामस्वरूप कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे शुरुआती कीमत 24.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. अल्फा+ वैरिएंट में पहले से ही रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर आता था. इसकी कीमत 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इसके अलावा इसमें कोई और नया फीचर नहीं बढ़ाया गया है. इनोवा हाई-क्रॉस से बनाई गयी यह गाड़ी पहले से ही बहुत से सुरक्षा फीचर्स से भरपूर है. इसमें छह एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX माउंट मिलते हैं.
360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर डिफॉगर जैसी सुविधाएं केवल सबसे ऊपर के वैरिएंट अल्फा+ में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: टोयोटा ने ग्राहकों के लिए मानसून अभियान शुरू किया, वाहनों की सर्विस पर मिलेगी छूट और लाभ
Last Updated on August 4, 2023