लॉगिन

अप्रैल से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें, 2025 में तीसरी बार होगी कीमत में बढ़ोतरी

कार निर्माता ने कहा है कि उसकी सभी कारों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी
  • मारुति ने इससे पहले जनवरी और फरवरी 2025 में कीमतों में बढ़ोतरी की थी
  • कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए बढ़ते परिचालन खर्च और इनपुट लागत को कारण बताया

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने 1 अप्रैल से अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की घोषणा की है. कार निर्माता की हैचबैक, सेडान और एसयूवी की रेंज 4 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी. जनवरी और फरवरी 2025 में बढ़ोतरी के बाद यह कैलेंडर वर्ष में तीसरी बार है जब कार निर्माता कीमतों में बढ़ोतरी करेगा.

 

यह भी पढ़ें: कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025: मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने जीता अर्बन कार ऑफ द ईयर अवार्ड

 

नियामकीय फाइलिंग में मारुति सुजुकी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक है.

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी 2025 के अप्रैल महीने में तीसरी बार अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी

 

कंपनी ने फाइलिंग में कहा, "हालांकि कंपनी लगातार लागत को कम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है."

 

यह भी पढ़ें: मारुति ऑल्टो K10 में अब मानक तौर पर मिले 6 एयरबैग, कीमतें रु. 4.23 लाख से शुरू

 

पिछले साल के अंत में कार निर्माता ने 1 जनवरी, 2025 से 4 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि की घोषणा की थी. जनवरी में इसने 1 फरवरी से प्रभावी रु.32,500 तक की दूसरी दौर की मूल्य वृद्धि की घोषणा की.

Bharat Mobility Global Expo 2025 Maruti Suzuki e Vitara Showcased In India

अपने मौजूदा मॉडलों को अपडेट करने के अलावा, मारुति भारत में ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है

 

कार निर्माता पिछले कुछ महीनों में अपनी कारों के पोर्टफोलियो को भी अपडेट कर रहा है, जिसमें छह एयरबैग सहित अतिरिक्त सुरक्षा किट मानक के रूप में शामिल हैं. लोकप्रिय ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, सिलेरियो और ऑल्टो जैसे मॉडलों को मानक के रूप में छह एयरबैग के साथ अपग्रेड किया गया था. कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन - ई विटारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसने 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भारत में अपनी शुरुआत की थी.

 

कंपनी ने हाल ही में खारकोदा में अपने नए प्लांट में निर्माण कार्य भी शुरू किया है - जो देश में कार निर्माता का चौथा प्लांट है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें