carandbike logo

मारुति सुज़ुकी ने वित्त वर्ष 2021 में दर्ज किया Rs. 1,371 करोड़ मुनाफा, 1% बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Q2 FY2021 Net Profit Recovers By 1 Per Cent
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता का मुनाफा इस तिमाही में रु 1,176.7 करोड़ रहा है जो पिछले साल इसी दौरान हुए लाभ के मुकाबले 71.7% की बढ़ोतरी दिखाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 29, 2020

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के परिणामों का ऐलान कर दिया है और कंपनी ने जुलाई से सितबर 2020 के बीच एक प्रतिशत मुनाफा दर्ज किया है जो रु 1,371.6 करोड़ रुपए होता है. यह कंपनी के लिए अच्छी खबर है क्योंकि जून में खत्म होने वाली इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को नुकसान वहन करना पड़ा था. देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता का मुनाफा इस तिमाही में रु 1,176.7 करोड़ रहा है जो पिछले साल इसी दौरान हुए लाभ के मुकाबले 71.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है.

    rdqrva0sहैचबैक ग्राहकों के बीच वाहन का सबसे ज़्यादा पसंदीदा प्रकार बनी हुई है

    जुलाई से सितंबर 2020 के दरमियान मारुति सुज़ुकी ने 3,91,130 वाहन बेचे हैं जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 16.2 प्रतिशत ज़्यादा है. घरेलू बिक्री में 3,70,619 यूनिट के साथ 18.6 प्रतिशत इज़ाफा दर्ज किया गया है, वहीं निर्यात में 22,511 यूनिट के साथ 12.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. ग्रामीण इलाकों ने बिक्री के इस प्रतिशत में भरपूर साथ दिया है और कुल बिक्री का 41 प्रतिशत इसी बाज़ार से आया है.

    ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में हुआ ₹ 307 करोड़ का घाटा

    im72u5pcत्योहारों के मौसम में ऐसे परिणाम मारुति सुज़ुकी के लिए अच्छी खबर है

    मारुति सुज़ुकी ने साझा किया है कि हैचबैक ग्राहकों के बीच वाहन का सबसे ज़्यादा पसंदीदा प्रकार बनी हुई है जिसने कुल बिक्री का 62 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम किया है. त्योहारों के मौसम में ऐसे परिणाम मारुति सुज़ुकी के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब भी सीज़न बाकी और अगली तिमाही के परिणाम इससे सुधरने के आसान नज़र आ रहे हैं. मारुति सुज़ुकी ने इस परिणाम पर कहा है कि, बढ़ती बिक्री, घटते विज्ञापन, कई सारे घटते मूल्य और लागत के चलते कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल