carandbike logo

मारुति सुज़ुकी ने मार्च 2021 के उत्पादन में दर्ज की 86.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Registers Near 87 Per Cent Production Growth In March 2021
महीना-दर-महीना बिक्री में मारुति सुज़ुकी ने फरवरी 2021 में 1,68,180 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया जो पिछले महीने के मुकाबले मामूली 2.52% बढ़त दिखाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 7, 2021

हाइलाइट्स

    भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुज़ुकी ने मार्च 2021 में उत्पादन के आधिकारिक आंकड़े साझा कर दिए हैं. कंपनी ने पिछले महीने उत्पादन में साल-दर-साल 86.33 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. कंपनी द्वारा मार्च 2020 के मुकाबले पिछले महीने उत्पादन का आंकड़ा काफी अच्छा दिख रहा है, क्योंकि पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से ऑटोमोटिव जगह पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था. पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,72,433 पैसेंजर वाहनों का उत्पादन किया, यही संख्या पिछले साल मार्च में 92,540 पर सिमट गई थी.

    ui947b0oमिनी हैचबैक का उत्पादन मार्च 2021 में 61.76 प्रतिशत बढ़ा है

    महीना-दर-महीना बिक्री को देखें तो मारुति सुज़ुकी इंडिया ने फरवरी 2021 में 1,68,180 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया जो पिछले महीने के मुकाबले मामूली 2.52 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी हैचबैक का उत्पादन मार्च 2020 में 17,630 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 28,519 वाहन रहा जो 61.76 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. इसके अलावा वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिज़ायर, इग्निस, बलेनो और ग्लान्ज़ा जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों के उत्पादन में साल-दर-साल 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि कंपनी के लाइन-अप की इकलौती कार सिआज़ ही है जिसके उत्पादन में 5.9 प्रतिशत की गिरावट आई है.

    ये भी पढ़ें : सुज़ुकी मोटर गुजरात ने हंसलपुर प्लांट में तीसरी लाइन पर कामकाज शुरू किया

    8vll2h5kयूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 113.2 प्रतिशत बढ़ा है

    यूटिलिटी वाहनों में मारुति सुज़ुकी की जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा, जिम्नी और एक्सएल6 का उत्पादन 113.2 प्रतिशत बढ़ा है, यहां कंपनी ने पिछले महीने बनी 32,421 यूनिट के मुकाबले पिछले साल मार्च में 15,203 यूनिट वाहन बनाए थे. ईको वैन का उत्पादन भी मार्च 2021 में 11,891 यूनिट के साथ 81.68 प्रतिशत बढ़ा है जहां कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 6,545 यूनिट वाहन बनाए थे. दूसरी ओर मारुति सुज़ुकी सुपर कैरी लाइट कमर्शियल वाहन की 2,397 यूनिट का उत्पादन मार्च 2021 में कर पाई है जो पिछले साल इसी महीने बनी महज़ 938 यूनिट के मुकाबले 155 प्रतिशत की बढ़त है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल