carandbike logo

नई स्विफ्ट के कमाल से कंपनी ने दर्ज की 14.4 प्रतिशत की ग्रोथ, जानें कितनी बिकी नई हैचबैक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Sees Surge In April 2018 Sale Led By The New Swift
मारुति सुज़ुकी ने अप्रैल 2018 में 14.4 प्रतिशत ग्रोथ हासिल की है जिसमें हालिया लॉन्च नई 2018 स्विफ्ट हैचबैक का बड़ा रोल रहा है. सिआज़ की बिक्री में क्यों आई गिरावट?

हाइलाइट्स

  • मारुति ने अप्रैल 2018 में घरेलू बाज़ार में 13.4 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है
  • इसी महीने मारुति सुज़ुकी के निर्यात में 19.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है
  • मारुति सिआज़ की बिक्री में 27 प्रतिशत से ज़्यादा गिरावट देगी गई है
भारत की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अप्रैल 2018 में कारों की बिक्री के आकड़े उपलब्ध कराए हैं. इनमें कंपनी ने 14.4 प्रतिशत ग्रोथ हासिल की है जिसमें हालिया लॉन्च नई 2018 स्विफ्ट हैचबैक का बहुत बड़ा रोल रहा है. 2018 के अप्रैल महीने में कंपनी ने कुल 1,72,986 यूनिट कारें बेचीं. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 1,51,215 यूनिट कारें बेची थी जिसमें घरेलू विक्रय और निर्यात शामिल है. वित्तीय वर्ष की शुरुआत में कंपनी की कारों का घरेलू बाज़ार में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. अप्रैल 2018 में कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 1,63,434 यूनिट कारें बेचीं जो आंकड़ा अप्रैल 2017 में 1,4,081 यूनिट था. इसके साथ ही देशी बाज़ार में मारुति ने 13.4 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों और निर्यात में भी क्रमशः 275 प्रतिशत और 19.1 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी कार खरीदने के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतज़ार, कंपनी कम करेगी वेटिंग
 
मारुति सुज़ुकी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार के कॉम्पैक्ट कार सैगमेंट में एक बार फिर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. अप्रैल 2018 में कंपनी ने कॉम्पैक्ट कार सैगमेंट में 83,834 यूनिट बेची जो आंकड़ा अप्रैल 2017 में 63,584 था, इसके साथ ही कंपनी ने इस सैगमेंट में 31.8 प्रतिशत की दमदार ग्रोथ दर्ज की. इस सैगमेंट में कंपनी की स्विफ्ट, बलेनो, इग्निस, सेलेरियो, डिज़ायर और टूरएस जैसी कारें शामिल हैं. फिलहाल हमारे पास स्विफ्ट हैचबैक की बिक्री के आंकड़े उपलब्ध नहीं है, औसतन कंपनी हर महीने इस कार की 17,000 यूनिट बेच रही है. ऐसे में हमारा मानना है कि इस ग्रोथ में स्विफ्ट का लगभग इतना ही योगदान होगा.

ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के वक्त दिखाई दी मारुति सुज़ुकी की नई जनरेशन वैगन आर, जानें कैसी होगी कार
 
मारुति सुज़ुकी के सिडान सैगमेंट की बात करें तो बेहद पसंद की जाने वाली सिआज़ की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल 2018 में ये प्रिमियम सिडान अबतक के सबसे खराब आंकड़े 27.2 प्रतिशत की ग्रिरावट पर पहुंची है. अप्रैल 2017 में 7,024 यूनिट विक्रय के मुकाबले इस साल कंपनी ने अप्रैल में सिर्फ 5,116 यूनिट कारें ही बेचीं. बता दें कि मारुति सुज़ुकी सिआज़ की बिक्री में सितंबर 2017 से ही कमी दर्ज की जा रही है जिसका सबसे बड़ कारण ह्यूंदैई वर्ना को माना जा रहा है. इसके पीछे का एक और बड़ कारण सिआज़ फेसलिफ्ट है जो आजकल टेस्टिंग के दौरान दिखाई दे रही है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल