carandbike logo

अगस्त 2021 में कार बिक्रीः जुलाई 2021 के मुकाबले मारुति सुज़ुकी की बिक्री 20% घटी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzukis Volumes Drop 20 Per Cent Against July 2021 Due To Chip Shortage
घरेलू बाज़ार में मारुति सुज़ुकी की बिक्री अगस्त 2021 में 1,10,080 वाहन रही जो पिछले साल अगस्त में बिके 1,16,704 वाहन के मुकाबले मामूली रूप से कम है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने अगस्त 2021 में हुई मासिक बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं. पिछले महीने कंपनी की कुल बिक्री 1,30,699 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने बिके 1,24,624 वाहन के मुकाबले साल-दर-साल बिक्री में करीब 5 प्रतिशत का इज़ाफा दर्शाती है. हालांकि कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक पुर्ज़ों की तंगी के चलते अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है, यह समस्या दुनियाभर के वाहना निर्माताओं के लिए सिरदर्द बनी हुई है. जुलाई 2021 में बिके वाहनों से तुलना करें तो मारुति सुज़ुकी द्वारा बेची गई 1,62,462 कारों के मुकाबले पिछले महीने कंपनी की बिक्री में महीना-दर-महीना 20 प्रतिशत की गिरावट आई है.

    mbvt26सिआज़ कॉम्पैक्ट सेडान की पिछले महीने 2,146 यूनिट बिकी

    घरेलू बाज़ार में मारुति सुज़ुकी की बिक्री अगस्त 2021 में 1,10,080 वाहन रही जो पिछले साल अगस्त में बिके 1,16,704 वाहन के मुकाबले मामूली रूप से कम है. हालांकि जुलाई 2021 से तुलना करें तो घरेलू बाज़ार में बिके 1,41,238 वाहन के मुकाबले पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री में महीना-दर-महीना 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2021 में मारुति सुज़ुकी ने 20,619 वाहन निर्यात किए हैं. अगस्त 2020 में निर्यात हुए 7,920 वाहनों के मुकाबले यह आंकड़ा 160 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है, हालांकि जुलाई 2021 से तुलना करें तो 21,224 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने निर्यात में 2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी इंडिया सितंबर 2021 में अपनी कारों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

    34eg8d78सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री कुल मिलाकर 66,038 वाहन रही

    मारुति के मिनी और सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री कुल मिलाकर 66,038 वाहन रही जिसमें ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिज़ायर जैसी कारें आती हैं. जुलाई में बिके 89,953 वाहन के मुकाबले पिछले महीने इनकी बिक्री में 27 प्रतिशत की कमी आई है. सिआज़ कॉम्पैक्ट सेडान की पिछले महीने 2,146 यूनिट बिकी जो जुलाई 2021 के मुकाबले 47 प्रतिशत की दमदार बढ़त दिखाता है. यूटिलिटी वाहन की बात करें तो पिछले महीने 24,337 वाहन बिके जो जुलाई 2021 की तुलना में 25 प्रतिशत कम है. वैन सेगमेंट की बिक्री में इसी समय मामूली इज़ाफा देखा गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल