carandbike logo

मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया अगले 4 साल में लॉन्च करेगी 22 नए मॉडल, इलेक्ट्रिक कारें शामिल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes Benz India Plans To Introduce 22 New Models Including EVs In The Next 4 Years
कंपनी ने पुष्टि की है कि अगले 4 साल में 22 नए मॉडल भारत में पेश करेगी जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होंगे. जानें इस साल कितने मॉडल होंगे लॉन्च?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया लग्ज़री कार निर्माताओं में देश की श्रेष्ठ कंपनी मानी जाती है और आने वाले समय में भी यही दबदबा बनाए रखने के लिए कंपनी एक प्लान पर काम कर रही है. हमने पहले ही आपको यह जानकारी दे दी है कि भारत में मर्सिडीज़-बेंज़ इसी साल 15 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है जिससे कंपनी का पोर्टफोलियो काफी आक्रामक हो जाएगा, और अब कंपनी ने पुष्टि की है कि अगले 4 साल में 22 नए मॉडल भारतीय बाज़ार में पेश करेगी जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होंगे.

    aaq33tuoकंपनी ने पुष्टि की है कि अगले 4 साल में 22 नए मॉडल भारतीय बाज़ार में पेश करेगी

    कार एंड बाइक के एडिटर-इन-चीफ, सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट, संतोश अय्यर ने पुष्टि की है कि अगले चार साल में कंपनी देश में 22 नए मॉडल लाने वाली है जिनमें एएमजजी और ईवी शामिल हैं. इस आंकड़े में इसी साल लॉन्च किए जाने वाले 15 मॉडल भी शामिल हैं. जहां मर्सिडीज़-बेंज़ ने यह जानकारी नहीं दी कि कौन से मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, वहीं अय्यर ने संकेत दिए हैं कि मर्सिडीज़-बेंज़ EQS पर भारत के लिए विचार किया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें : 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 2.17 करोड़

    00d180joअय्यर ने संकेत दिए हैं कि मर्सिडीज़-बेंज़ EQS पर भारत के लिए विचार किया जा रहा है

    पिछले साल भी कई कारों को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह लॉन्च सभी निर्माताओं द्वारा अबतक भी टाले जा रहे हैं जिसका सीधा असर बिक्री पर हो रहा है. मर्सिडीज़-बेंज़ भी ए-क्लास और जीएलए पिछले साल लॉन्च करने वाली थी. इस साल कंपनी व्यापार में तेज़ी लाने वाली है ताकि पिछले साल से अब तक हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. इसके अलावा कंपनी इस साल लॉन्च की जाने वाली सभी नई कारों के साथ साल-दर-साल बिक्री में 50 प्रतिशत का इज़ाफा होने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल