मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 भारत में लॉन्च, कीमत 77.50 लाख रुपये
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने मंगलवार को भारत में मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 को लॉन्च कर दिया। मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 इस साल भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की छठी कार है।
हाइलाइट्स
- एसएलसी 43 बाज़ार में एसएलके 55 एएमजी को रिप्लेस करेगी।
- नई एसएलसी में 3.0-लीटर V6 इंजन लगा है।
- कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने मंगलवार को भारत में मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 को लॉन्च कर दिया। मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 इस साल भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की छठी कार है। इस शानदार कार की कीमत 77.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
2016 डेट्रॉयट मोटर शो में एसएलसी की पहली झलक देखने को मिली थी और महज़ 6 महीने के भीतर ही इस कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। एसएलसी 43 बाज़ार में एसएलके 55 एएमजी को रिप्लेस करेगी। डिजाइन के मामले में ये कार काफी आकर्षक है। कार में स्वेप्टबैक हेडलैंप, एलईडी डीआरएल लगाया गया है जो इसके लुक को आक्रामक बना रहे हैं। इसके अलावा नया बंपर और क्रोम लगा डुअल एग्जहॉस्ट भी लगाया गया है।
मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 की इंटीरियर पर नज़र डालें तो कार इसमें डार्क एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी नया डिजाइन दिया गया और इसे स्पोर्टी बनाया गया है। कार में 4.5-इंच स्क्रीन लगा है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम से जुड़ा है।
मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 में 3.0-लीटर V6 बाय-टर्बो इंजन लगा है जो 367 बीएचपी का पावर और 520Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार महज़ 4.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला बीएमडब्ल्यू ज़ेड4 से होगा।
2016 डेट्रॉयट मोटर शो में एसएलसी की पहली झलक देखने को मिली थी और महज़ 6 महीने के भीतर ही इस कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। एसएलसी 43 बाज़ार में एसएलके 55 एएमजी को रिप्लेस करेगी। डिजाइन के मामले में ये कार काफी आकर्षक है। कार में स्वेप्टबैक हेडलैंप, एलईडी डीआरएल लगाया गया है जो इसके लुक को आक्रामक बना रहे हैं। इसके अलावा नया बंपर और क्रोम लगा डुअल एग्जहॉस्ट भी लगाया गया है।
मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 की इंटीरियर पर नज़र डालें तो कार इसमें डार्क एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी नया डिजाइन दिया गया और इसे स्पोर्टी बनाया गया है। कार में 4.5-इंच स्क्रीन लगा है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम से जुड़ा है।
मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 में 3.0-लीटर V6 बाय-टर्बो इंजन लगा है जो 367 बीएचपी का पावर और 520Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार महज़ 4.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। मर्सिडीज़-एएमजी एसएलसी 43 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला बीएमडब्ल्यू ज़ेड4 से होगा।
Last Updated on July 26, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.