carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज GLE 300d AMG लाइन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु. 97.85 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz GLE 300d AMG Line Launched In India At Rs 97.85 Lakh
नया एंट्री लेवल डीज़ल मॉडल एसयूवी के लाइन-अप में मानक GLE 300d की जगह लेता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 13, 2024

हाइलाइट्स

  • AMG लाइन की कीमत स्टैंडर्ड GLE 300d से करीब रु.1.20 लाख ज्यादा है
  • 265 बीएचपी की ताकत वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है
  • एक स्पोर्टियर एएमजी लाइन स्टाइलिंग पैकेज और बड़े फ्रंट ब्रेक मिलते हैं

मर्सिडीज़-बेंज़ ने जीएलई एसयूवी के वैरिएंट लाइन-अप को नई GLE 300d 4मैटिक एएमजी लाइन के साथ लॉन्च कर इसमें बदलाव किया है, जिसकी कीमत रु.97.85 लाख (एक्स-शोरूम) है. नया वैरिएंट मानक जीएलई 300d की तुलना में एक शानदार बाहरी स्टाइलिंग के साथ आता है, जो इसमें ढेर सारे बदलाव पेश करता है. कीमत के मामले में नई AMG लाइन वैरिएंट की कीमत मानक जीएलई 300d से लगभग रु.1.20 लाख ज्यादा है.

 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़-मायबाक़ EQS 680 भारत में 5 सितंबर को होगी लॉन्च

 

मौजूदा 300डी की तुलना में नई 300डी एएमजी लाइन वैरिएंट में जीएलई 450 और जीएलई 400डी की तरह स्पोर्टी लुक और डिजाइन है, दोनों को एएमजी लाइन पैकेज के साथ पेश किया गया है. कार में गौर करने वाले बदलावों में स्पोर्टियर बंपर, नए 20 इंच के ट्विन 5-स्पोक एएमजी अलॉय व्हील और बीच में सिंगल स्लैट के साथ मर्सिडीज डायमंड ग्रिल शामिल हैं.

Mercedes Benz GLE 1

जीएलई 300d AMG लाइन में परिवर्तन मुख्य रूप से दिखने में किये गए हैं

 

मर्सिडीज का कहना है कि जीएलई 300d एएमजी लाइन के फ्रंट एक्सल पर बड़े डिस्क ब्रेक में भी बदलाव किया गया है.

 

इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, माइल्ड-हाइब्रिड, टर्बो-डीज़ल इंजन अपरिवर्तित रहता है. इंजन 265 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 550 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इसे एक जुड़े स्टार्टर जनरेटर द्वारा सहायता मिलती है, जो हार्ड एक्सिलरेशन के तहत अतिरिक्त 20 बीएचपी की ताकत और 220 एनएम टॉर्क पैदा करता है. 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक फोर-व्हील ड्राइव के माध्यम से सभी चार पहियों पर ताकत भेजी जाती है. मर्सिडीज का दावा है कि जीएलई 300डी 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.9 सेकंड का समय लेती है और एसयूवी की टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटे है.

 

जीएलई का मुकाबला भारत में बीएमडब्ल्यू X5, वॉल्वो XC90 और ऑडी Q7 से है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मर्सिडीज़-एएमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल