carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 4,238 कारों और एसयूवी की बिक्री की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz India Reports Sales Of 4,238 Cars And SUVs In Q1 FY2026
मर्सिडीज-बेंज ने बिक्री में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिससे अप्रैल से जून की अवधि में उसकी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री हुई.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 11, 2025

हाइलाइट्स

  • टीईवी सेगमेंट में मांग के चलते ईवी की बिक्री में 157 प्रतिशत की वृद्धि हुई
  • टीईवी की बिक्री में साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई
  • बिके हुए सभी वाहनों में जीएलसी और जीएलई का हिस्सा 60 प्रतिशत रहा

मर्सिडीज-बेंज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 4,238 कारों की बिक्री के साथ बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. यह ब्रांड भारतीय लग्ज़री कार बाज़ार में सबसे ज़्यादा बिकने वाले ब्रांड के रूप में अपनी प्रतिद्वंद्वी बीएमडब्ल्यू से आगे बना हुआ है. बिक्री में यह वृद्धि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की तुलना में एक उल्लेखनीय प्रगति भी दर्शाती है, जहाँ ब्रांड ने साल-दर-साल बिक्री में 11.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी. कुल मिलाकर, मर्सिडीज-बेंज ने कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में देश में 9,013 कारें बेचीं, जो बीएमडब्ल्यू की 7,477 कारों से अधिक है.

Mercedes Benz GLE 450 white 28

जीएलसी के साथ-साथ जीएलई की बिक्री कुल बेची गई कारों में 60 प्रतिशत थी

 

मर्सिडीज़ ने कहा कि उसने कोर और सबसे महंगे दोनों वाहन सेग्मेंट में बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. कोर सेग्मेंट, जिसमें सी-क्लास और ई-क्लास LWB सेडान, साथ ही जीएलसी और जीएलई एसयूवी जैसे मॉडल शामिल हैं, ने इस तिमाही में बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. जीएलसी और जीएलई की कुल बिक्री इस तिमाही में बेची गई सभी मर्सिडीज़-बेंज कारों का 60 प्रतिशत रही.

 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-AMG जीटी 63, जीटी 63 प्रो भारत में हुईं लॉन्च: कीमत रु.3 करोड़ से शुरू

 

इस बीच, टॉप-एंड व्हीकल (टीईवी) सेगमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही की तुलना में 20 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की. मर्सिडीज़ ने इस सेगमेंट में एस-क्लास, मर्सिडीज़-मायबाक नाइट सीरीज़, ईक्यू टेक्नोलॉजी वाली जी 580, ईक्यूएस एसयूवी और एएमजी जी 63 के लिए ग्राहकों की ज़बरदस्त मांग की सूचना दी. ब्रांड ने यह भी बताया कि हाल ही में लॉन्च की गई एएमजी जीटी 63 प्रो की 2025 के लिए निर्धारित सभी यूनिट बिक चुकी हैं.

Mercedes Benz EQS 450

तिमाही में ईवी की बिक्री में वर्ष-दर-वर्ष 157 प्रतिशत की वृद्धि हुई

 

हालांकि, एंट्री लेवल लक्जरी सेग्मेंट, जिसमें ए-क्लास, जीएलए और जीएलबी जैसे मॉडल शामिल हैं, की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई, हालांकि मर्सिडीज ने कोई डिटेल साझा नहीं की है.

 

इलेक्ट्रिक वाहनों के मोर्चे पर, मर्सिडीज़ का कहना है कि इस तिमाही में बिक्री साल-दर-साल 157 प्रतिशत बढ़ी है. तिमाही में बेची गई सभी कारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत रही, और मर्सिडीज़ का कहना है कि बिक्री में ज़्यादातर हिस्सेदारी उसके टीईवी (टॉप-एंड व्हीकल ) की रही.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मर्सिडीज़-बेंज़ मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल