carandbike logo

नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रान कूपे की बुकिंग हुई शुरू, 17 जुलाई को होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New BMW 2 Series Gran Coupe Bookings Open; Launch On July 17
नई 2 सीरीज़ ग्रान कूपे को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ दो वैरिएंट एम स्पोर्ट और एम स्पोर्ट प्रो में पेश किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 9, 2025

हाइलाइट्स

  • 2 सीरीज़ ग्रान कूपे दो वैरिएंट - एम स्पोर्ट और एम स्पोर्ट प्रो में उपलब्ध होगी
  • 1.5 टर्बो-पेट्रोल इंजन 154 बीएचपी और 230 एनएम पैदा करता है
  • बुकिंग ऑनलाइन और बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर शुरू हो गई है

बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई 2 सीरीज ग्रान कूपे के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, यह सेडान 17 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च होगी. नई 2 सीरीज ग्रान कूपे (2जीसी) केवल पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च होगी, बीएमडब्ल्यू की वेबसाइट के अनुसार इसे दो ट्रिम स्तरों - एम स्पोर्ट और एम स्पोर्ट प्रो में पेश किया जाएगा.

BMW 2 GC 12

बाहरी लुक की बात करें तो, नई 2GC में पिछले मॉडल की तुलना में एक नया डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें नई ग्रिल, नए हेडलैम्प और बंपर शामिल हैं. चार दरवाजों वाली कूपे जैसी प्रोफ़ाइल बरकरार रखी गई है, जबकि पीछे की तरफ, टेललाइट्स और बंपर में भी नया डिज़ाइन दिया गया है.

BMW 2 GC 14

इसकी तुलना में, कैबिन में X1 जैसी नई BMW कारों के अनुरूप ज़्यादा ध्याना देने लायक बदलाव हैं. डैशबोर्ड के ऊपर एक फ्री-स्टैंडिंग पैनोरमिक डिस्प्ले है जिसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.7-इंच का टचस्क्रीन लगी है, जबकि सेंटर कंसोल पर कई फ़िज़िकल कंट्रोल सरफेस हटा दिए गए हैं. साइड वेंट्स को एक अनोखा स्प्लिट डिज़ाइन दिया गया है, जबकि टचस्क्रीन के नीचे एक बड़ा सेंट्रल वेंट लगा है. फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में कुछ फ़िज़िकल कंट्रोल हैं जो टचस्क्रीन पर मेनू के लिए शॉर्टकट का काम करते हैं, साथ ही स्टार्ट/स्टॉप बटन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए शिफ्ट-बाय-वायर गियर सिलेक्टर भी हैं.

 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2025 की पहली छमाही में 7,774 कारों के साथ अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की

 

वैरिएंट की बात करें तो, 2GC को भारतीय बाज़ार में स्पोर्टी लुक वाले M स्पोर्ट वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें थोड़े शार्प डिज़ाइन और स्पोर्टी लुक वाले पहिए होंगे. वहीं, कैबिन के अंदर, M स्पोर्ट डिटेलिंग में M स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्टी एक्सेंट शामिल होंगे.

BMW 2 GC 35

पावरट्रेन की बात करें तो, बीएमडब्ल्यू ने पुष्टि की है कि 2GC को 218 इंजन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह इंजन 154 बीएचपी और 230 एनएम टॉर्क पैदा करता है – जो कि मौजूदा 2GC के 2.0-लीटर इंजन से 20 बीएचपी और 50 एनएम कम है. यह इंजन मानक रूप से 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

 

नई 2 सीरीज ग्रान कूपे लॉन्च होने पर मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास को टक्कर देगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल