carandbike logo

बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की 5 सीरीज़, 7वीं जनरेशन इस कार में यूज़ किया है नया प्लैटफॉर्म

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New BMW 5 Series Launched In India Price Starts At
बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई 2017 5 सीरीज़ लॉन्च कर दी है. यह कार कंपनी के नए क्लस्टर आर्किटैक्चर सीएलएआर प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है. बीएमडब्ल्यू ने इस कार को बेहतरीन स्टाइल देने के साथ कार में दमदार इंजन और नए हाईटेक लग्ज़री फीचर्स एड किए हैं. स्पोर्टी लुक वाली कार का मुकाबला और किन लग्ज़री कारों से होगा?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 29, 2017

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ने भारत में आज अपनी 7वीं जनरेशन 5 सीरीज़ कार लॉन्च की दी है. स्पोर्टी स्टाइल के साथ आई इस कार में और भी ज्यादा लग्ज़री फीचर्स और पावरफुल इंजन दिया गया है. कंपनी की यह भारत में दूसरी कार है जो नए क्लस्टर आर्किटैक्चर सीएलएआर प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है. कंपनी की 5 सीरीज़ कार का स्टाइल और डिज़ाइन पिछले साल लॉन्च हुई न्यू जनरेशन 7 सीरीज़ जैसे हैं. नई 2017 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ का मुकाबला बाजार में पहले से पकड़ बना चुकी मर्सडीज़-बैंज़ ई-क्लास एलडब्ल्यूबी, ऑडी ए6, वॉल्वो एस90 और जगुआर एक्सएफ जैसी कारों से होगा.
     
    2017 bmw 5 series
     

    कार के साथ मिलेंगे 3 इंजन वेरिएंट्स

    बीएमडब्ल्यू ने 2017 5 सीरीज़ को 3 इंजन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें पहला इंजन 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर ऑयल बर्नर है जो 187 बीएचपी पावर जनरेट करता है, यह इंजन 520डी में लगाया गया है. इसके बाद 3.0 लीटर वाला इन-लाइन 6 डीजल इंजन दिया गया है जो 261 बीएचपी पावर जनरेट करता है, यह इंजन 530डी में लगाया गया है. तीसरा इंजन 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल मोटर है जो 249 बीएचपी पावर जनरेट करता है, यह इंजन 530आई में लगाया गया है.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल