नई जनरेशन BMW 3 सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 41.40 लाख
हाइलाइट्स
बिल्कुल नई 2019 BMW 3 सीरीज़ भारत में आधिकारिक तौर पर बिकना शुरू हो गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 41 लाख 40 हज़ार रुपए है जो 47 लाख 90 हज़ार रुपए तक जाती है. नई जनरेशन 3 सीरीज़ को भारत में दो इंजन विकल्प में लॉन्च किया गया है जिनमें BMW 330i और BMW 320d शामिल हैं. ये इंजन तीन वेरिएंट्स - स्पोर्ट, लग्ज़री लाइन और एम स्पोर्ट में लगाए गए हैं. जहां पहले दो मॉडल्स को डीजल इंजन में पेश किया गया है, वहीं टॉप मॉडल एम स्पोर्ट वेरिएंट को पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया है.
नई BMW 3 सीरीज़ को CLAR प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है इसकी अंडरपिनिंग 5 सीरीज़ और फ्लैगशिप 7 सीरीज़ जैसी कारों में दी गई हैं. 3 सीरीज़ को बड़े आकार की किडनी ग्रिल, LED हैडलैंप्स और एल शेप के DRLs दिए गए हैं, इसके साथ BMW विकल्प के तौर पर लेज़र लाइट्स भी उपलब्ध कराएगी. कार का केबिन अब ऑल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ आता है जो एचयूडी, मेमोरी सीट्स, इलैक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन और BMW का इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट से लैस है.
ये भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की 7-सीरीज़ और X7, शुरुआती कीमत ₹ 98.90 लाख
भारत में इस सेडान का सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव वर्ज़न लॉन्च किया जाएगा. कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 255 bhp पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कार का 2.0-लीटर डीजल इंजन 188 bhp पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दोनों इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. ग्लोबल लेवल पर कंपनी ने 3 सीरीज़ सेडान की 15 मिलियन यूनिट बेची हैं. ये कार पुराने मॉडल की तुलना में 76mm लंबी है और चौड़ाई में ये 16mm ज़्यादा है, इसके अलावा कार की हाइट 1mm बढ़ाई गई है.