carandbike logo

बिना किसी स्टीकर के सामने आई नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट, फरवरी के अंत तक होगी लॉन्च!

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Gen Maruti Suzuki Swift Spied Up Close Ahead Of Launch
मारुति सुज़ुकी नई जनरेशन स्विफ्ट हाल में बिना केमुफ्लैग स्टीकर के साथ देखी गई है. मारुति अपनी नई स्विफ्ट को फरवरी के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. भारत में कई डीलर्स ने नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसका टोकन अमाउंट 11,000 रुपए रखा गया है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 13, 2018

हाइलाइट्स

  • डीलरशिप स्तर पर न्यू-जेन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है
  • फिलहाल बिक रही पिछली जनरेशन वाली स्विफ्ट का उत्पादन बंद हो गया है
  • कंपनी नई कार को भारत में फरवरी 2018 के अंत तक लॉन्च कर सकती है
मारुति सुज़ुकी भारत में नई जनरेशन स्विफ्ट के लॉन्च की तैयारियां पूरी कर चुकी है और कंपनी की यह कार हाल में बिना किसी केमुफ्लैग स्टीकर के साथ देखी गई है. मारुति अपनी नई स्विफ्ट को फरवरी के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. जिस कार के प्रोडक्शन मॉडल को देखा गया है वो कंपनी की तीसरी जनरेशन स्विफ्ट है और नैक्सा के उत्पादों के जैसे कंपनी ने इस कार पर मारुति सुज़ुकी का बैज नहीं लगाया है. यह मारुति की नई रणनीति का हिस्सा हो सकता है कि जिसमें कंपनी अपनी सभी कारों को प्रिमियम टच देने वाली है. लीक हुई फोटो में कार के अलॉय व्हील्स और एलईडी डीआरएल से लैस प्रोजैक्टर हैडलैंप दिखाई दिए हैं, ऐसे में हमारा मानना है कि यह कार नई जनरेशन स्विफ्ट का टॉप मॉडल ज़ैएक्स प्लस वेरिएंट है.
 
new maruti suzuki swift heartect platform
फिलहाल बिक रही पिछली जनरेशन वाली स्विफ्ट का उत्पादन बंद हो गया है
 
पिछली दफा हमने आपको बताया था कि भारत में कई डीलर्स ने नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसका टोकन अमाउंट 11,000 रुपए रखा गया है. हमने यह भी जानकारी आपको दी थी कि कंपनी इस कार को 4 वेरिएंट्स में पेश कर सकती है, इसके साथ ही मारुति सुज़ुकी इंडिया इस कार का ऑटोमैटिक वर्ज़न भी लॉन्च कर सकती है जिसमें कंपनी का ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन लगाया गया है. मारुति 3 वेरिएंट्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है. बता दें कि मारुति सुज़ुकी ने पिछली जनरेशन स्विफ्ट का उत्पादन बंद कर दिया है और इस कार की सप्लाई भी बंद कर दी गई है ऐसा डीलर्स ने कन्फर्म किया है.

ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने ₹ 17,000 तक बढ़ाई सभी कारों की कीमतें, जानें कौन सी कार हुई कितनी महंगी
 
new maruti suzuki swift rear
डीलरशिप स्तर पर न्यू-जेन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है 
 
मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को बिल्कुल नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया है. फिपहाल बिक रही स्विफ्ट से ये कार हल्की भी है और लुक में शानदार भी. बिल्कुल नई स्टाइल के साथ कंपनी ने इस कार में हाईटैक फीचर्स और बेहतरीन इंटीरियर दिया है. कंपनी ने तीसरी जनरशन स्विफ्ट में 1.2-लीटर का के सीरीज़ पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का डीजल इंजन दिया है जो बेहतर स्पीड और अच्छे माइलेज के साथ आता है. माना जा रहा है कि मारुति नई स्विफ्ट में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजैट पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो बलेनो RS में इस्तेमाल किया गया था. कंपनी इन सभी इंजन ऑप्शन्स को 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस करेगी.

ये भी पढ़ें : शुरू हो चुकी है नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग, कंपनी बढ़ाएगी सभी कारों के दाम!

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल