लॉगिन

नई सुजुकी स्विफ्ट कॉन्सेप्ट का खुलासा हुआ, जल्द ही जापान में होगी पेश

कॉन्सेप्ट कार इस बात के संकेत देती है कि नई चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट में क्या बदलाव किए जाएँगे
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जल्द आने वाले जापान मोबिलिटी शो 2023 में कई कारें पेश करने के लिए तैयार है. हालांकि, बड़ी खबर बिल्कुल नई सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआत होगी, जिसे पहली बार कॉन्सैप्ट के रूप में पेश किया जाएगा. कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट की केवल एक ही छवि साझा की है, जिसमें मॉडल लगभग उत्पादन के लिए तैयार दिख रहा है.  

    Suzuki Swift Concept rear 1

    कार इस महीने के अंत में होने वाले जापान मोबिलिटी शो 2023 में अपनी शुरुआत करेगी.

     

    बिक्री पर मौजूद मौजूदा मॉडल की तुलना में, इस कॉन्सेप्ट में छोटी ग्रिल, नया अगला बम्पर और बदली हुई हेडलैम्प्स हैं. बोनट भी मौजूदा मॉडल से ऊंचा है जबकि साइड में एक फ्लैट शोल्डर लाइन मिलती है जो हेडलैंप से लेकर पीछे तक जाती है, वहीं ग्लासहाउस को फिर से डिजाइन किया गया है. पीछे के दरवाज़े के हैंडल अपनी पुरानी जगह में वापस आ गए हैं, तीसरी पीढ़ी में इनको सी-पिलर के पास लगाया गया था.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की 3.2 लाख से अधिक कारों की डिलेवरी बकाया

    Suzuki Swift Concept interior 1

    कार की जल्द ही भारत आने की उम्मीद है. 

     

    सुज़ुकी ने ने कहा है कि कार में नई तकनीक के साथ ऐसा इंजन होगा जो बढ़िया ड्राइविंग प्रदर्शन और और पहले से बेहतर माइलेज के बीच संतुलन करेगा. कंपनी के मुताबिक़ कार में कुछ एडास फ़ीचर्स भी दिए जाएँगे. जापान मोबिलिटी शो 26 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. 

    Calendar-icon

    Last Updated on October 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें