लॉगिन

नई सुजुकी स्विफ्ट को मिला नया कूल येलो रेव कॉन्सेप्ट, जल्द होगा पेश

नई कार में स्पोर्टी लुक और मैट-फिनिश पेंट स्कीम है, इसे जल्द ही टोक्यो ऑटो सैलून 2024 में पेश किया जाएगा
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 31, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोक्यो ऑटो सैलून 2024 जल्द ही आने वाला है और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इसमें कुछ नए कॉन्सेप्ट वाहनों को दिखाने वाली है. इनमें से एक स्विफ्ट कूल येलो रेव है जो 2023 की शुरुआत में लॉन्च हुई नई चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट पर आधारित है. कॉन्सेप्ट की एक तस्वीर दिखाने के बाद, सुज़ुकी का कहना है कि कूल येलो रेव “एक कॉन्सेप्ट मॉडल है जो नई स्विफ्ट के नए कूल येलो मेटैलिक रंग का मैट वेरिएंट है.”

    Suzuki Swift Cool Yellow Rev Concept 1

    कॉन्सेप्ट में मानक मॉडल के मुकाबले ज़्यादा स्पोर्टी लुक दिख रहा है. 
     

    सामने की ओर, हेडलैम्प के ऊपरी किनारे पर कार के रंग के साथ एक स्मोक्ड लुक दिख रहा है. निचले बंपर पर अब चमकदार काली प्लास्टिक लगाई गई है, जबकि ग्रिल के पास क्रोम गार्निश को भी काला कर दिया गया है.
    यह भी पढ़ें: 2023 में भारत में लॉन्च हुईं ये 9 बेहतरीन एसयूवी
    बोनट के नीचे कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है, साथ ही कॉन्सेप्ट में नए-जेनरेशन 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. यह 81 बीएचपी और 108 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसे पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड रूप में पेश किया जाता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी शामिल हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें