नई टीवीएस जुपिटर 125 की दिखी झलक, जल्द होगी लॉन्च

हाइलाइट्स
- डिजाइन के मामले में मौजूदा मॉडल से काफी अलग होने की उम्मीद है
- इसमें कई नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं
- इसमें वही 125 सीसी इंजन बरकरार रहने की संभावना है
टीवीएस मोटर कंपनी ने नए जुपिटर 125 की झलक दिखाई है, जिससे संकेत मिलता है कि इसका लॉन्च अब ज़्यादा दूर नहीं है. टीज़र से स्कूटर के डिज़ाइन में उल्लेखनीय बदलाव का संकेत मिलता है, जिसे 2021 में लॉन्च होने के बाद से केवल मामूली वृद्धिशील अपडेट मिले हैं. नए जुपिटर 125 में फ़ीचर के मामले में भी कई अपग्रेड हो सकते हैं, हालाँकि उम्मीद है कि इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही पावरट्रेन और मैकेनिकल बरकरार रहेगा.
नए जुपिटर 125 के टीज़र हमें आने वाले स्कूटर की केवल एक छोटी सी झलक देते हैं. टीज़र वीडियो में से एक हमें नए जुपिटर 125 के पिछले हिस्से का एक हल्का सा लुक दिखता है, जो कि काफी हद तक बदला हुआ लगता है, जिसमें बिल्कुल नया टेल लैंप सेटअप है. अटकलें लगाने के बावजूद, यह समझ में आता है कि नए जुपिटर 125 के कुछ स्टाइलिंग संकेत इसके अन्य मॉडल जुपिटर 110 से उधार लिए जाएंगे, जिसका नया वैरिएंट पिछले साल लॉन्च किया गया था. हालांकि इस बात पर कोई जानकारी नहीं है कि स्कूटर में फीचर के मामले में कितने सुधार देखने को मिलेंगे, लेकिन टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट के साथ डिजिटल TFT डिस्प्ले, LED हेडलैंप, हज़ार्ड लैंप और फ़ॉलो मी हेडलैंप जैसी चीज़ें ऑफ़र किए जाने की उम्मीद है.
पावरट्रेन की बात करें तो जुपिटर 125 में 125 सीसी का इंजन लगा है. कुछ वैरिएंट में यह इंजन टीवीएस की 'iGo Assist' तकनीक के साथ आता है. iGo Assist के बिना इंजन की ताकत 8 bhp और टॉर्क 10.5 Nm है, जबकि iGo Assist के साथ इंजन 8.44 bhp और 11.1 Nm का टॉर्क बनाता है. नए मॉडल में भी यही इंजन दिए जाने की उम्मीद है.