carandbike logo

न्यू-जेनेरेशन सुजुकी स्विफ्ट जापान में लॉन्च हुई, 2017 में देगी भारत में दस्तक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New-Gen Suzuki Swift Launched In Japan; India Launch In 2017
न्यू-जेनरेशन सुजुकी स्विफ्ट ने जापान में दस्तक दे दी है। नई सुजुकी स्विफ्ट को जापान में लॉन्च कर दिया गया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 27, 2016

हाइलाइट्स

  • नई स्विफ्ट जापान में 4 जनवरी, 2017 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी
  • नई स्विफ्ट का वर्ल्ड प्रीमियम जेनेवा मोटर शो में किया जाएगा
  • नई स्विफ्ट को 2017 में भारत में लॉन्च किया जाएगा
न्यू-जेनरेशन सुजुकी स्विफ्ट ने जापान में दस्तक दे दी है। नई सुजुकी स्विफ्ट को जापान में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर मार्च 2017 में आयोजित होने वाले जेनेवा मोटर शो में भी किया जाना है। जापान में नई सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री 4 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। भारत में इस कार को 2017 के त्योहारी सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में स्विफ्ट से पहले न्यू-जेनेरेशन स्विफ्ट डिजायर को लॉन्च किया जाएगा।

न्यू-जेनेरेशन सुजुकी स्विफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। कार को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर कंपनी मशहूर कार बलेनो को तैयार करती है। कार को पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। जापान मार्केट के लिए तैयार सुजुकी स्विफ्ट के छह वेरिएंट होंगे।
सुज़ुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

कार के फ्रंट लुक को बदल दिया गया है। कार में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल और ब्लैक स्लैट लगाया गया है। इसके अलावा स्वेप्टबैक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट, एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट और डायमंड कट एलॉय व्हील लगाया गया है।

कार के इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में नया डैशबोर्ड, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रीमियम क्वालिटी प्लास्टिक लगाया गया है। कार में कंफर्ट का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ब्लूटथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी की भी सुविधा है।

न्यू-जेनेरेशन सुजुकी स्विफ्ट के जापान में लॉन्च किए मॉडल में एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर बूस्टरजेट इंजन और एक 1.2-लीटर डुअलजेट डीज़ल इंजन लगाया गया है। इस कार को SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है। भारत में उपलब्ध स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल में एक 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल और एक 1.2-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। नई स्विफ्ट को एएमटी से भी लैस किया जा सकता है।

फोटो साभार: Web Cartop Japan
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल