carandbike logo

नई जनरेशन ऑडी ए4 को मिलेगा नया इंजन लाइन-अप, जानें कितना दमदार होगा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Next Gen Audi A4 To Get New Engine Line Up
कंपनी को पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड में बदलने को अभी करीब 10 साल बाकी हैं, इसी दौरान ऑडी ईंधन से चलने वाले नए इंजन बनाने से पल्ला नहीं झाड़ रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 14, 2021

हाइलाइट्स

    वाहनों का भविष्य इलेक्ट्रिक है और दुनियाभर की निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने में जुट गई है और इसी कतार में ऑडी भी लगी हुई है जो करीब एक दशक या इससे कुछ कम समय में अपने सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसका मतलब है कि कंपनी को पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड में बदलने को अभी करीब 10 साल बाकी हैं, इसी दौरान ऑडी ईंधन से चलने वाले नए इंजन बनाने से पल्ला नहीं झाड़ रही है. नई जनरेशन ऑडी ए4 के मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर होने का अनुमान लगाया जा रहा है और नई कार नई इंजन रेन्ज के साथ आएगी जिनमें डीज़ल और पेट्रोल विकल्प शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि नया मॉडल कंपनी के नए एमक्यूबी प्लैटफॉर्म पर आधारित नहीं होगा जिसके कयास लगाए जा रहे थे.

    t7ji9gfgनई कार नई इंजन रेन्ज के साथ आएगी जिनमें डीज़ल और पेट्रोल विकल्प शामिल हैं

    कार के साथ मिलने वाली नई इंजन रेन्ज निश्चित तौर पर पुराने मॉडल के मुकाबले कम प्रदूषण फैलाने वाली होगी. इस रेन्ज में माइल्ड और प्लग-इन हाईब्रिड इंजन भी शामिल होंगे. ऑटो एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान ऑडी के तकनीकी विभाग के मुखिया, ऑलिवर हॉफमैन ने कहा कि, "ए4 ऑडी की वैश्विक बिक्री में पांचवें स्थान पर आती है, कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण मॉडल है. नई जनरेशन ए4 पर काम अभी जारी है और इस कार के साथ ए6 को कई सालों तक बेचा जाएगा. ईंधन से चलने वाले अंतिम इंजन का निर्माण 2025 में शुरू किया जाएगा और इसका अंत 2033 तक हो जाएगा. लेकिन इससे पहले हम इन इंजन विकल्पों के साथ कई कारें लॉन्च करेंगे."

    ये भी पढ़ें : 2021 वॉल्वो XC60 और S90 पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड के भारत में लॉन्च की तारीख साझा

    58smbi1oनई कार नई इंजन रेन्ज के साथ आएगी जिनमें डीज़ल और पेट्रोल विकल्प शामिल हैं

    नई ऑडी ए4 के 2023 तक बाज़ार में आने का अनुमान है और यह डीज़ल मॉडल में भी लॉन्च की जाएगी. कार के साथ ईए888 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो फोक्सवैगन ग्रूप से लिया गया है. फोक्सवैगन फिलहाल वेरिएबल सैक्शन टर्बाइन के अंतर्गत टर्बोचार्ज्ड पर काम कर रही है, कम रफ्तार पर थ्रॉटल रिस्पॉन्स बेहतर करने के लिए भी कंपनी इसके डिज़ाइन पर काम कर रही है. अधिक दबाव पर फ्यूल-इंजैक्शन भी अनुमानित है. हॉफमैन ने यह भी कहा कि नया पेट्रोल इंजन ज़्यादा ऐक्सेलरेशन मिलेगा और यह नए ईंधन नियमों के हिसाब से बनेगा. इसके अलावा यह इंजन 48-वोल्ट माइल्ड-हाईब्रिड तकनीक के साथ आएगा.

    सोर्सः Auto Express UK

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    ऑडी ए4 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल