carandbike logo

बिल्कुल नए अवतार में आएगी न्यू-जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक, ₹ 5 लाख शुरूआती कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Next-Gen Maruti Suzuki Swift Hatchback To Be Lauch By Early 2018
मारुति बलेनो की तर्ज पर कंपनी इस कार के साथ 1 लीटर वाला बूस्टरजैट इंजन दे सकती है. स्विफ्ट के लॉन्च से काफी पहले कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन डिज़ायर लॉन्च कर दी है जिसकी शुरूआती कीमत 5.45 लाख रुपए है और इसके डीजल वेरिएंट का माइलेज 28 किमी प्रति लीटर है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 8, 2017

हाइलाइट्स

  • नए अवतार में आने वाली इस स्विफ्ट की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं
  • स्विफ्ट नए प्लैटफॉर्म पर बनाई जाएगी जो अभी बिक रही स्विफ्ट से हल्का होगा
  • बलेनो की तर्ज पर कंपनी इस कार के साथ 1 लीटर बूस्टरजैट इंजन दे सकती है
भारत में बेहद पसंद किया जाने वाला कार ब्रांड मारुति सुज़ुकी 2018 की शुरूआत में अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च करने वाला है. बिल्कुल नए अवतार में आने वाली इस स्विफ्ट की कीमत में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और 5 लाख रुपए इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस कार को 2017 की शुरूआत में हुए जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था और 2018 में भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो में भी यह कार सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने को तैयार है. बता दें कि न्यू जनरेशन स्विफ्ट नए प्लैटफॉर्म पर बनाई जाएगी जो अभी बिक रही स्विफ्ट से हल्का होगा.
 
2017 suzuki swift

                                                                                    

न्यू जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक में मिल सकता है बूस्टरजैट इंजन

मारुति बलेनो की तर्ज पर कंपनी इस कार के साथ 1 लीटर वाला बूस्टरजैट इंजन दे सकती है. स्विफ्ट के लॉन्च से काफी पहले कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन डिज़ायर लॉन्च कर दी है. दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम प्राइस 5.45 लाख रुपए है और इसके डीजल वेरिएंट का माइलेज 28 किमी प्रति लीटर है. नेक्स्ट जेन स्विफ्ट डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी और 5 लाख से लेकर 8 लाख रुपए इसके बेस से लेकर टॉप वेरिएंट्स की एक्सपेक्टेड प्राइस है.
 
2017 suzuki swift instrument cluster
 

ऐसा हो सकता है कार का स्पेसिफिकेशन

मारुति सुज़ुकी इस कार में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन दे सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार में 1 लीटर बूस्टरजेट इंजन भी दिया जा सकता है. कार का 1.2 लीटर इंजन 87 पीएस पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं इसका 1.3 लीटर इंजन 78 पीएस पावर और 190 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा. कार के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा. न्यू जनरेशन स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 21 से 22 किमी प्रति लीटर होगा, वहीं डीजल वेरिएंट का माइलेज 26 से 27 किमी प्रति लीटर होगा.
 
maruti suzuki swift
 

ये हो सकते हैं कार के की-फीचर्स

- प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
- एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स
- एलईडी टेल लाइट्स
- एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- डुअल फ्रंट एयरबैग्स
- एबीएस और ईबीडी
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल