लॉगिन

ओला की नई एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़ को मिली 75,000 से ज्यादा बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक ने जानकारी दी है कि उसे S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज के लिए 75,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 29, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लाइन-अप को नया रूप दिया है, जिसमें बदला हुआ S1 प्रो, S1 एयर और नया ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. कंपनी ने लॉन्च के बाद से केवल दो सप्ताह में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ताज़ा की गई सीरीज़ के S1 रेंज के लिए कुल मिलाकर 75,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त करने की सूचना दी है. हमने कंपनी से व्यक्तिगत बुकिंग नंबर मांगे थे, लेकिन ओला ने अभी तक वह जानकारी हमारे साथ साझा नहीं की है.

     

    यह भी पढ़ें: ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी शुरू हुई

     

    ओला एस1 X 

    Ola S1 X Launched At An Introductory Price of Rs 79 999

    एस1 X की प्रारंभिक कीमत ₹79,999 से ₹99,999 (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. इसके 2 kWh वैरिएंट की कीमत ₹79,999 है, जो इसे कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है. अन्य वैरिएंट में स्टैंडर्ड S1 X (कीमत ₹89,999) और S1 X के सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत  ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है. दोनों में 3 kWh बैटरी पैक है.

     

    ओला एस1 प्रो

    ola s1 pro gen 2 launched first look more power higher range carandbike 1

    सबसे महंगे ओला एस1 प्रो को भी महत्वपूर्ण बदलाव मिले हैं और इसे भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिखाया गया है. स्टार्ट-अप के जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित, नए एस1 प्रो में हल्के फ्रेम और दोबारा डिजाइन किए गए बैटरी पैक का लाभ मिलता है. वज़न-बचत उपायों के परिणामस्वरूप कर्ब वेट 116 किलोग्राम तक कम हो गया है, और बढ़ी हुई बैटरी दक्षता में 195 किलोमीटर (पहले 181 किलोमीटर से) तक प्रमाणित रेंज शूट देखी गई है. इको मोड में ट्रू रेंज 180 किलोमीटर और नॉर्मल मोड में 143 किलोमीटर तक है.

     

    ओला एस1 एयर

    OLA S1 Air 14

    ओला एस1 एयर की बात करें तो इसे पिछले साल अक्टूबर में पेश किया गया था और इसे ₹79,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अब इसकी कीमत लगभग ₹1.10 लाख से ₹1.20 लाख (एक्स-शोरूम) है. ओला का कहना है कि प्रदर्शन के बाद से उसे S1 एयर के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं. ओला एस1 एयर की डिलेवरी 100 से अधिक शहरों में शुरू हो गई है और आने वाले महीनों में इसे अन्य बाजारों में भी विस्तारित किया जाएगा. S1 प्रो की तुलना में स्कूटर में कुछ बदलाव हैं. फ्रंट में पारंपरिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक भी मिलते हैं और कुछ अन्य बदलावों के साथ इन दो बदलावों के कारण ओला एस1 प्रो के 125 किलोग्राम वजन की तुलना में वजन 99 किलोग्राम तक कम हो गया है.

     

    स्कूटर में कम रिज़ॉल्यूशन वाला 7 इंच का टचस्क्रीन भी मिलता है. इसमें 3kWh की बैटरी है, जिसकी प्रमाणित रेंज इको मोड पर एक बार चार्ज करने पर 125 किमी और सामान्य मोड पर लगभग 100 किमी है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें