लॉगिन

ओला एस1 एयर की बुकिंग खुली, शुरुआती कीमत Rs. 1.10 लाख

ओला एस1 एयर की बुकिंग अब शुरू हो गई है और कंपनी इसे ₹1.10 लाख की शुरुआती कीमत पर पेश कर रही है. ओला कम्युनिटी के सदस्यों और पहले स्कूटर बुक करने वाले लोगों के लिए 30 जुलाई तक यह कीमत मान्य रहेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 28, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे किफायती स्कूटर ओला एस1 एयर के लिए बुकिंग विंडो खोल दी है. स्कूटर को अक्टूबर 2022 में ₹84,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन सरकार द्वारा FAME-II योजना के तहत सब्सिडी कम करने के बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. ओला कम्युनिटी मेंबर्स और उन लोगों के लिए जिन्होंने स्कूटर पहले स्कूटर बुक किया था, के लिए 30 जुलाई 2023 तक शुरुआती कीमत ₹1,09,99 है, उसके बाद स्कूटर की कीमत बढ़ाकर अन्य सभी ग्राहकों के लिए ₹1,19,999 रखी जाएगी.

     

    यह भी पढ़ें: ओला एस1 एयर के लिए खरीद विंडो 28 जुलाई को खुलेगी, 31 जुलाई से कीमतों में होगी बढ़ोतरी

    Ola S1 Air 2022 10 22 T07 31 38 654 Z

    ओला का कहना है कि एस1 एयर की बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे से भी कम समय में कंपनी को 3,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. ये वे स्कूटर हैं जो पहले बुक की गई थीं और अब बिक्री में बदल दी गई हैं.

    Ola S1 Air 2

    स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ कम रिज़ॉल्यूशन वाले 7 इंच का टचस्क्रीन के साथ आता है. इसमें 3kWh की बैटरी है, जिसकी प्रमाणित रेंज इको मोड पर एक बार चार्ज करने पर 125 किमी और सामान्य मोड पर लगभग 100 किमी है. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

    Ola S1 Air 2 2022 10 22 T07 48 45 385 Z

    लेकिन एस1 प्रो की तुलना में स्कूटर में कुछ बदलाव हैं. आगे की ओर पारंपरिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिये गये हैं और कुछ अन्य बदलावों के अलावा इन दो बदलावों के कारण ओला एस1 प्रो के 125 किलोग्राम वजन की तुलना में  एस1 एयर का वजन 99 किलोग्राम हो गया है.

    Ola S1 Air 3

    स्कूटर में सीट के नीचे 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस है, जो S1 और S1 Pro की तुलना में 2 लीटर कम है. ओला एस1 एयर छह रंगों - कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक, स्टेलर ब्लू और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें