लॉगिन

पोर्श टायकान इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.50 करोड़ से शुरू

भारत में टायकन इलेक्ट्रिक कार को दो बॉडी शेप को उतारा है, जिसमें टायकन स्पोर्ट्स सैलून और टायकन ग्रैन टूरिस्मो क्रॉसओवर शामिल है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में पोर्श टायकान इलेक्ट्रिक के आने का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. पोर्श इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक सुपरकार को लॉन्च कर दिया है, यह कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. नई पोर्श टायकान फोर-डोर इलेक्ट्रिक सैलून की कीमत ₹ 1.50 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी ने भारत में टायकान इलेक्ट्रिक कार को दो बॉडी शेप में उतारा है, जिसमें टायकन स्पोर्ट्स सैलून और टायकन ग्रैन टूरिस्मो क्रॉसओवर शामिल है. जर्मन कंपनी टायकान को इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में लेकर आयी है जो ड्राइविंग के आनंद को एक नया अवतार देता है. यह मॉडल चार ट्रिम्स- टायकान, टर्बो, टर्बो एस और 4एस में उपलब्ध होगा.

    पोर्श की कारों में टायकन टर्बो एस स्पोर्ट्स सैलून, सबसे शक्तिशाली स्पोर्ट्स कार है. इसका इंजन 750 बीएचपी बनता है. कार 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. एंट्री-लेवल टायकान रियर-व्हील ड्राइव के साथ आती है और यह एक चार्ज में 484 किमी रेंज दे सकती है. इसमें परफॉर्मेंस प्लस बैटरी (WLTP) मिलती है. 
    97q1bfrgपोर्श टायकान इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 484 किमी तक की रेंज दे सकती है.

    एंट्री-लेवल टायकन को सिंगल-डेक 79.2 kWh की परफॉर्मेंस बैटरी मिलती है और यह मॉडल ओवरबूस्ट मोड में 402 बीएचपी बनाती है. कार लॉन्च कंट्रोल के साथ आती है जो वैकल्पिक टू-डेक 93.4 kWh परफॉर्मेंस बैटरी प्लस के साथ 470 बीएचपी बनाता है.

    our8lel4पोर्शे टायकन का इंटीरियर काफी प्रिमीयम एहसास देता है.

    पोर्शे टायकान के फीचर्स की बात करे तो इसमें टू ज़ोन क्लाइमट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली अजस्टबल सीट्स, मल्टी-फ़ंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

    1hv2dr4gटायकन इलेक्ट्रिक कार को दो बॉडी शेप को उतारा गया है - स्पोर्ट्स सैलून और ग्रैन टूरिस्मो क्रॉसओवर.

    दूसरी ओर, नई पोर्श टायकन क्रॉस टूरिस्मो, ऑफ-रोड क्षमता, ज़्यादा रियर हेडरूम, ज़्यादा लगेज स्पेस और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आती है. टायकन क्रॉस टूरिस्मो इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में हाइट एडजस्टेबल एयर-सस्पेंशन भी आते है. इस कार में पोर्श की परफॉर्मेंस बैटरी प्लस 93.4 kWh की बैटरी दी गई है, जो 456 किमी की रेंज देगी.

    ये भी पढ़ें : 2022 ऑडी ए8 फेसलिफ्ट दुनिया के सामने पेश की गई

    टायकन क्रॉस टूरिस्मो 800 वोल्ट आर्किटेक्चर और टू-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. 4S क्रॉस टूरिस्मो 483 बीएचपी और इसकी अधिकतम रफ़्तार 240 किमी प्रति घंटा है. कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार 4.1 सेकंड पकड़ लेती है. टायकन टर्बो क्रॉस टूरिस्मो ओवरबूस्ट मोड में 616 बीएचपी और जिससे यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार सिर्फ़ 3.3 सेकंड पकड़ लेती है, जबकि इसकी अधिकतम रफ़्तार 250 किमी प्रति घंटे से अधिक है. टायकन टर्बो एस क्रॉस टूरिस्मो ओवरबूस्ट के साथ 750 बीएचपी बनाती है और यह इंजन 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. टायकन क्रॉस टूरिस्मो ग्रैवल मोड ड्राइविंग प्रोग्राम के साथ आती है जो कंकड़ और कीचड़ वाली सड़क से निपटने के लिए सटीक है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें