carandbike logo

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भारत में 27 मार्च को होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Classic 650 India Launch On March 27
क्लासिक 650 ब्रांड की छठी मोटरसाइकिल है जो 650 ट्विन इंजन के साथ आती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 19, 2025

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत की घोषणा 27 मार्च को होगी
  • सुपर मेटियोर/शॉटगन प्लेटफॉर्म पर आधारित है
  • इसमें 650 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है

आखिरकार यह संभव हो ही रहा है, जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, रॉयल एनफील्ड 27 मार्च को भारत में क्लासिक 650 की कीमतों की घोषणा करेगी, गौरतलब है कि इसे दिसंबर में गोवा में मोटोवर्स में पेश किया गया था, यह क्लासिक 650 सुपर मीटीओर 650 और शॉटगन 650 पर आधारित है, यह ब्रांड के मॉडल पोर्टफोलियो में छठी मोटरसाइकिल है जो बहुचर्चित 650 ट्विन इंजन के साथ आती है.

 

यह भी पढ़ें: कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ने जीता ‘रोडस्टर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ का खिताब

Royal Enfield Classic 650 india launch edited 3

क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और लोकप्रिय मॉडल है और इसे कई खरीदार इसके आधुनिक क्लासिक रेट्रो लुक के लिए पसंद करते हैं, और कंपनी का लक्ष्य क्लासिक 650 की स्टाइलिंग के साथ उसी डिज़ाइन झुकाव को आगे बढ़ाना है. मोटरसाइकिल का आकार बड़ा है, यह ज़्यादा मौजूदगी रखती है, यह मोटे टायरों पर चलती है और इसमें दो पीशूटर-स्टाइल वाले एग्जॉस्ट हैं जो 270-डिग्री क्रैंक पैरेलल-ट्विन इंज की खास गड़गड़ाहट पैदा करते हैं. मोटरसाइकिल में ढेर सारे क्रोम एक्सेंट, वायर-स्पोक व्हील और कुछ और भी हैं. इसमें एक एनालॉग कंसोल है जिसके साथ एक छोटा एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग, एडजस्टेबल लीवर और डुअल-चैनल ABS है.

Royal Enfield Classic 650 india launch edited 2

क्लासिक 650 में 650 सीसी का एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जिसे दुनिया भर के मोटरसाइकिल चालकों ने खूब पसंद किया है. यह इंजन 46.3 बीएचपी और 52.3 एनएम टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. मोटरसाइकिल को आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और पीछे की तरफ़ ट्विन शॉक एब्ज़ॉर्बर द्वारा पेश किया गया है. मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 243 किलोग्राम है, जो इसे कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे भारी बाइक में से एक बनाता है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल