carandbike logo

टाटा कर्व का पेट्रोल-डीज़ल मॉडल 2 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Curvv ICE version to be launched in India on September 2
ऑल-इलेक्ट्रिक टाटा कर्व ईवी के लॉन्च के बाद, कूपे-एसयूवी का ICE मॉडल 2 सितंबर को बिक्री पर जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 7, 2024

हाइलाइट्स

  • हाइपरियन 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन की पहली बार कर्व में मिलेगा
  • आठ वेरिएंट में पांच रंग विकल्प मिलेंगे
  • इसकी कीमत रु.12-रु.18 लाख के बीच होने की उम्मीद है

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर भारत में रु.17.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ कर्व ईवी लॉन्च की है. इलेक्ट्रिक कूपे-एसयूवी के लॉन्च पर भारतीय कार निर्माता ने पुष्टि की कि इसका पेट्रोल-डीज़ल मॉडल 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कर्व पेट्रोल-डीज़ल की कीमत रु.12-रु.18 लाख के बीच होने की उम्मीद है और यह तीन इंजन विकल्पों के साथ, आठ वैरिएंट और पांच रंग विकल्पों के साथ आएगी.

 

यह भी पढ़ें: ऑल-इलेक्ट्रिक टाटा कर्व ईवी कूपे एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.17.49 लाख से शुरू

Tata Curvv 1

हमने पारंपरिक रूप से कर्व का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल देखा है जो लगभग दो साल पहले पेश किये गए कर्व कॉन्सेप्ट से बहुत अलग नहीं है. पावरट्रेन की बात करें तो हम जानते हैं कि कर्व ICE को तीन पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे. एंट्री-लेवल वेरिएंट में नेक्सॉन वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 118bhp की ताकत और 170Nm टॉर्क पैदा करेगा. इसमें एक 1.5-लीटर टर्बोडीज़ल इंजन भी शामिल होगा जो लगभग 115bhp की ताकत और 260Nm टॉर्क पैदा करेगा. ये दोनों पावरट्रेन एक नए हाइपरियन 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन से जुड़े होंगे. हमने इसे पहली बार ऑटो एक्सपो में देखा था और यह 125bhp की ताकत और 225Nm का टॉर्क पैदा करने वाला यह इंजन, कर्व में पहली बार दिया जाएगा. इन इंजनों में गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) शामिल होगा.

Tata Curvv 2 1

जब फीचर्स की बात आती है, तो हमने कर्व ईवी में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स देखे हैं और यह कर्व ICE के साथ भी ऐसी ही कहानी होगी. लंबी फीचर सूची में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (दोनों हरमन द्वारा), 9-स्पीकर जेबीएल म्यूजिक सिस्टम, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-स्पोक स्टीयरिंग शामिल होंगे. हमने टाटा मॉडल की नई पीढ़ी में एक प्रबुद्ध लोगो, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, जेस्चर कंट्रोल के साथ एक पावर्ड टेलगेट, एक वायरलेस चार्जर और एक इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर आदि देखा है. अन्य विशेषताओं में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 360-डिग्री सराउंड-व्यू सिस्टम शामिल हैं, जबकि छह-एयरबैग मानक होंगे, सभी चार डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस, आईएसओफ़िक्स, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस जैसे सुरक्षा हार्डवेयर की भी उम्मीद है.

tata curvv revealed in production form carandbike 8

लॉन्च के समय, कर्व को पांच वेरिएंट्स - स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, प्योर, क्रिएटिव और क्रिएटिव+ में पेश किए जाने की उम्मीद है. यह वर्तमान में ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रांड विटारा, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर से भरे सी-एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी. इसके अलावा इसका निकटतम और समकालीन हाल ही में सामने आई और जल्द ही लॉन्च होने वाली सिट्रॉएन बसॉल्ट होगी, जो सेगमेंट में एकमात्र अन्य कूपे एसयूवी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल