लॉगिन

टाटा मोटर्स ने मई 2023 तक पहली 20,000 टियागो ईवी की डिलेवरी का लक्ष्य रखा

कारएंडबाइक के साथ खास बातचीत में टाटा मोटर्स के एमडी, शैलेष चंद्रा ने बताया कि, कंपनी जनवरी के अंत तक 15,000 कारों की डिलेवरी करेगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 23, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को इस साल अक्टूबर में ₹8.49 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था, लॉन्च के बाद से कंपनी को टियागो के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और लॉन्च के महज कुछ समय के बाद ही इलेक्ट्रिक हैच की 2,0000 हज़ार बुकिंग हो गई हैं. हाल ही में कारएंडबाइक के साथ एक खास बातचीत में, टाटा मोटर्स के एमडी, शैलेष चंद्रा ने बताया कि,"कंपनी जनवरी की शुरुआत में टियागो ईवी की टेस्ट ड्राइव शुरू करेगी और 15 जनवरी के बाद से इसकी डिलेवरी का सिलसिला शुरु किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा "हमारा लक्ष्य जनवरी के अंत तक तकरीबन 1500 कारों की डिलेवरी करना है, इसके अलावा हम आने वाले 4-5 महीनों के भीतर 20,000 ग्राहकों को कार सौंपने की अपनी योजना के साथ तैयार है." 

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी का रिव्यू

    di5l7i6g

    हमारे साथ खास बातचीत में शैलेष चंद्रा ने यह भी कहा कि, " हम जनवरी से अपनी टियागो ईवी की कीमतों में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी करेंगे,जिसकी घोषणा साल की शुरुआत में की जाएगी, जिससे टियागो ईवी की कीमतों में 30 से 35 हज़ार का इजाफा होगा." कीमत बढ़ाने के पीछे की वजह को लेकर उन्होंने कहा,  "पिछले एक साल में बैटरी की कीमतों में 30-35 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है, इसके अलावा दिसंबर मे बैटरी सुरक्षा मानकों में बदलाव हुआ है, जिसके कारण कीमतों बढ़ोतरी करना अनिवार्य हो गया है."

    ltm43qbs

    बता दें, इससे पहले टाटा मोटर्स ने खुलासा किया था, कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी की बड़ी योजनाएं हैं और कंपनी आने वाले 5 सालों में 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी. जिसमें एसयूवी, सेडान और हैचबैक सभी कारें शामिल होंगी. कंपनी ने अपनी कारों को लॉन्च करने का सीक्वेंस भी तैयार कर लिया है.गौरतलब है कि टाटा देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की पेशकश करती है. कंपनी के पास ईवी पैसेंजर वाहन सेग्मेंट में वर्तमान में टिगोर सेडान, टियागो हैचबैक के अलावा नेक्सॉन ईवी एसयूवी तक शामिल है. इसके अलावा टैक्सी के रूप में टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक भी कंपनी की तरफ से आने वाली कार है.  

    o6461gl8

    टाटा टियागो ईवी को 2 बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया गया है. लंबी रेंज वाले मॉडल पर 24 kWh की बैटरी के साथ 55 kW की मोटर लगी है. यहां आपको 114 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है और एक चार्ज पर 315 किमी की रेंज का दावा किया गया है, जबकि मिड रेंज रेंज वाले मॉडल पर 19.2 kWh की बैटरी के साथ 45 kW की मोटर लगी है. यहां 110 एनएम टॉर्क के साथ 255 किमी की रेंज मिलती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें