लॉगिन

टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 14.74 लाख से शुरू

फेसलिफ्टेड नेक्सॉन ईवी कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आती है और इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें मिड रेंज और लॉन्ग रेंज मॉडल शामिल हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को भी भारी बदलावों के साथ पेश किया है. कंपनी ने नेक्सॉन के साथ इसके इलेक्ट्रिक अवतार की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. नई नेक्सॉन ईवी को अब ₹14.74 लाख की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है. डिजाइन की बात करें तो यह अपने पारंपरिक ईंधन वाले मॉडल की तरह ही पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आती है. इसमें कुछ ईवी एलिमेंट्स हैं जो इसे (ICE) एसयूवी से अलग बनाते हैं. नेक्सॉन ईवी कई नए फीचर्स को अपने साथ लाती है जो इसे सेग्मेंट की इकलौती  टक्कर देने वाली कार महिंद्रा एक्सयूवी 400 पर एक दमदार बढ़त बनाकर देते हैं. कंपनी ने 9 सितंबर से कार के लिए बुकिंग भी खोल दी हैं.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट रिव्यू: ईवी की शहंशाह!

    Tata Nexon EV facelift 9

     

    कैबिन को भी मानक नेक्सॉन फेसलिफ्ट के समान पूरा डिजाइन बदलाव मिलता है, हालांकि कुछ चीज़ें महंगे मॉडल पर देखने को मिलती हैं,  जैसे कि चुनिंदा वैरिएंट पर हल्की सफेद और ग्रे अपहोल्स्ट्री और साथ ही सबसे महंगे वैरिएंट पर बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन मिलता है. ईवी में चयन योग्य डायल और एम्बेडेड मैप के साथ फुल-डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है.

    Tata Nexon EV facelift 28

    यह नया मॉडल फीचर्स, प्रदर्शन और डिज़ाइन के मामले में महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आता है. ईवी को दो मॉडल्स में पेश किया गया है, जिसमें लॉन्ग रेंज (एलआर) और मीडियम रेंज (एमआर), शामिल है. इन दोनों मॉडल को,  6 ट्रिम स्तरों के साथ पेश किया गया है, जिनमें क्रिएटिव+, फियरलेस, फियरलेस+, फियरलेस+ एस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ शामिल हैं.  
     

    Tata Nexon EV facelift 7

    नेक्सॉन.ev एक स्थायी सिंक्रोनस मोटर के साथ आती है. यह मीडियम रेंज वैरिएंट में 128 बीएचपी की ताकत और लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 145 बीएचपी की ताकत बनाती है. दोनों ही मॉडल समान 215 एनएम का पीक टॉर्क पेदा करते हैं. बैटरी पैक और रेंज की बात करें तो कम रेंज वाला वैरिएंट 30 kWh बैटरी के साथ आता है जो 325 किमी की रेंज देता है, जबकि लंबी रेंज वाले वैरिएंट में 465 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज के साथ 40.5 kWh का बड़ा बैटरी मिलता है और यह फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है.

    Tata Nexon EV facelift 21

    नेक्सॉन.ईवी,  फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, डेटोना ग्रे, इंटेन्सी-टील, प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम रेड और एम्पावर्ड ऑक्साइड रंग विकल्प के साथ आती है. इन बदलावों के साथ, नई नेक्सॉन.ईवी का मुकाबला महिंद्रा XUV 400 के साथ जारी रहेगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें