लॉगिन

नई टाटा नेक्सॉन.ईवी से उठा पर्दा, 14 सितंबर को होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने नई नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है, नेक्सॉन फेसलिफ्ट की तरह ही इसे कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    नेक्सॉन फेसलिफ्ट को पेश करने के बाद टाटा मोटर्स ने अब नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट से भी पर्दा उठा दिया है, जिसमें नेक्सॉन की तरह ही बदलाव किए गए हैं. नई नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को बाहर के साथ-साथ अंदर भी एक बड़ा डिज़ाइन बदलाव मिलता है, इसमें कई नई सेग्मेंट लीडर तकनीकों को जोड़ा गया है और रेंज में भी सुधार हुआ है.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा ने नई नेक्सॉन ईवी की झलक दिखाई, 7 सितंबर को कार पर से उठेगा पर्दा

    Foto Jet 28

    कंपनी ने कहा है कि इसे अब नेक्सॉन.ईवी कहा जाएगा,  भारतीय बाज़ार में इसकी टक्कर महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी, एमजी जेडएस ईवी जैसी कारों से होगी. नेक्सॉन ईवी को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें लॉन्ग रेंज और मिड रेंज शामिल है. मिड रेंज वैरिएंट में 30 kWh बैटरी पैक मिलता है जो 325 किमी की रेंज देता है, जबकि लॉन्ग रेंज वैरिएंट 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 465 किमी की दावा की गई रेंज देता है,  यानी यह पहले की तुलना में 13 किमी अधिक है. नई नेक्सॉन ईवी के मिड रेंज की इलेक्ट्रिक मोटर 127 बीएचपी की ताकत और 215 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है, जबकि लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 143 बीएचपी का ताकत और समान 215 एनएम पीक टॉर्क देखने को मिलता है.

    Foto Jet 30

    7.2kW AC होम वॉलबॉक्स चार्जर मीडियम रेंज मॉडल को 10-100% चार्ज करने में 4.3 घंटे का समय लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल को चार्ज करने में 6 घंटे का समय लेता है, एक डीसी फास्ट चार्जर से मिड और लंबी रेंज वाले मॉडल को 56 मिनट में समान मात्रा में चार्ज किया जा सकता है. मानक 15A चार्जर के साथ, मिड रेंज नेक्सॉन EV को 10.5 घंटे में 10 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज वैरिएंट को इसके लिए 15 घंटे लगेंगे.

    Foto Jet 31

    फीचर की बात करें तो, 2023 टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में कनेक्टेड-टेक के साथ एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक समान आकार का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-मॉड ब्रेक रिजन, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर मिलता है. ईवी में जेबीएल 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वाहन-से-वाहन (वी2वी) और वाहन-से-लोड (वी2एल) चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है, जिसका मतलब है कार एक बाहरी तार का इस्तेमाल करके दूसरे वाहन को चार्ज कर सकती है, इसके अलावा इसमें टाटा के प्रबुद्ध लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग, एचवीएसी के लिए टच कंट्रोल, एक छिपा हुआ रियर वाइपर, सहित और भी अधिक फीचर्स मिलते हैं.

    Foto Jet 29

    टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट की कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.  हालांकि, फीचर्स और बदलाव की लंबी सूची देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह मौजूदा प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक होंगी, जिसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹14.49 लाख हो सकती है जो सबसे महंगे वैरिएंट के लिए ₹19.54 लाख तक जा सकती हैं.  (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) होंगी. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें