carandbike logo

टाटा पंच iCNG बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 7.10 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Punch iCNG Launched In India; Prices Start At Rs. 7.10 Lakh
टाटा पंच को आखिरकार एक सीएनजी विकल्प मिल गया है, जिसकी कीमतें रु 7.10 लाख से शुरू होती हैं और रु 9.68 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 7, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा पंच CNG आखिरकार अल्ट्रोज़ CNG के साथ बाज़ार में बिक्री पर आ गई है. पंच माइक्रो एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की कीमतें रु 7.10 लाख से शुरू होती हैं और रु 9.68 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. पंच iCNG में ट्विन-सिलेंडर मिलते हैं, जो बूट के नीचे स्थित हैं, जैसा कि हमने पहले Altroz ​​CNG पर देखा है. टाटा का कहना है कि पंच iCNG पर बूट स्पेस पेट्रोल मॉडल के समान है. कार में दो सिलेंडरों में 6-पॉइंट माउंटिंग सिस्टम के साथ-साथ बेहतर रियर क्रैश सुरक्षा भी है. 

    Punch i CNG Bootspace Lid Closed

    कार सीधे सीएनजी मोड में शुरू होती है, जिससे ईंधन की बचत होती है.

     

    कार में ईंधन भरते समय इंजन को बंद करने के लिए एक माइक्रो स्विच के साथ एक थर्मल घटना सुरक्षा कट-ऑफ शामिल है. इसमें पेट्रोल मॉडल से लिए गए वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, यूएसबी टाइप-सी चार्जर, फ्रंट आर्मरेस्ट और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. 

    यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ को मिले दो नए XM और XM(S) वैरिएंट, मौजूदा पेट्रोल मॉडल में भी जुड़े नए फीचर्स 
    पंच में लगा 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन 6,000 आरपीएम पर 72 बीएचपी और 3,230 आरपीएम पर 103 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. टाटा पंच iCNG के साथ केवल एक मैनुअल गियरबॉक्स की पेशकश कर रहा है. कार सीधे सीएनजी मोड में शुरू होती है, जिससे ईंधन की बचत होती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल