लॉगिन

Rs. 2 लाख के बजट में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार बाइक्स, जानें इनकी कीमतें

त्योहारों का सीज़न आ गया है और लोग बाइक खरीदने प्लान भी बना चुके होंगे, ऐसे में हम आपको 5 ऐसी बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं जो 2 लाख से कम बजट में आप खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से लेकर यामाहा और बजाज की बाइक्स शामिल हैं. जानें कौन सी बाइक कितनी दमदार है क्या है इनकी कीमतें?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 9, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है
  • टीवीएस अपाचे 200 4वी में हाईटेक फीचर्स और बेहतर इंजन दिया गया है
  • केटीएम ड्यूक भी इस सैगमेंट में अच्छा परफॉर्मेंस पैकेज ऑफर कर रही है
भारत में मोटरसाइकल का क्रेज कभी खत्म ही नहीं हुआ और अब त्योहारों का सीज़न आ गया है तो आप बाइक खरीदने का प्लान ज़रूर बना रहे होंगे. छोटो बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में हम आपको भी बता चुके हैं. आज हम आपको बता रहे हैं मिड साइज़ सैगमेंट की उन बाइक्स के बारे में जो 200-400 सीसी पावर वाली हैं और 2 लाख रुपए के बजट में आप इन्हें खरीद सकते हैं. इस सैगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 है जो 60,000 यूनिट प्रतिमाह बिकती है. इसके अलावा इस लिस्ट में बजाज की डॉमिनार और यामाहा की एफज़ैड25 भी शामिल है.
 
royal enfield classic 350 redditch blue
दिल्ली में क्लासिक 350 की एक्सशोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए है
 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की यह बाइक सबसे ज्यादा इसीलिए बिक रही है क्योंकि ग्राहकों को इस कीमत में इससे बेहतर क्रूज़र लुक वाली बाइक नहीं मिल सकती. बिना किसी दो-राय के 1960 रेट्रो डिज़ाइन वाली इस बाइक को मॉडर्न टैक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 346 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 1908 बीएचपी पावर और 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही बाइक में कई कलर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं और दिल्ली में क्लासिक 350 की एक्सशोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए है.
 
bajaj dominar 400 first ride
दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए है

ये भी पढ़ें : त्योहारों के सीज़न में खरीदें सबसे ज्यादा माइलेज वाली ये 5 बाइक्स, कीमत में भी हैं किफायती
 

बजाज डॉमिनार

बजाज ने भारत में अपनी नई बाइक डॉमिनार पिछले साल के अंत में लॉन्च की थी. कंपनी ने इस बाइक में बहुत से मॉडर्न और हाईटेक फीचर्स मुहैया कराए. बेहतर लुक के साथ बाइक में फुल एलईडी हैडलाइट्स, एबीएस के साथ बाइक में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए केटीएम ड्यूक 390 का इंजन लगाया गया है. बजाज डॉमिनार में 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो 34 बीएचपी पावर और 35 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही बाइक में स्लिपर क्लच, और लंबी दूरी तक बिना परेशानी के चलने वाला इंजन लगा है. दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए है.
 
2017 ktm 250 duke first ride
केटीएम ने दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.75 लाख रुपए रखी है
 

केटीएम 250 ड्यूक

केटीएम की यह बाइक कंपनी की एंट्री-लेवल केटीएम 200 ड्यूक और केटीएम 350 ड्यूक के बीच के स्थान पर आती है. समान स्टाइल और डिज़ाइन बाली इस बाइक के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. कंपनी ने केटीएम 250 ड्यूक में 248.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है. यह इंजन 9000 आरपीएम पर 29.6 बीएचपी पावर और 7500 आरपीएम पर 24 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. केटीएम ने दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.75 लाख रुपए रखी है.
 
yamaha fz25 vs tvs apache rtr 200 4v comparison
दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए रखी गई है
 

यामाहा एफज़ैड25

यामाहा की एफज़ैड काफी प्रचलित बाइक है और इसका स्टाइल कंपनी की ही पॉपुलर बाइक 150 सीसी एफज़ैड-एस से लिया गया है. यामाहा ने इस बाइक में एयर-कूल्ड 249 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया है और यह इंजन 20 बीएचपी पावर और 20 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने यामाहा एफज़ैड25 में एबीएस जैसा बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है. बता दें कि कुल मिलाकर यह बाइक काफी अच्छे लुक में बेहतरीन इंजन के साथ उपलब्ध है. दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए रखी गई है.

ये भी पढ़ें : अब लग्ज़री कार और SUV खरीदना पड़ेगा और भी महंगा, 15% से बढ़कर 25% हुआ सैस​
 
tvs apache 200 review
दिल्ली में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की एक्सशोरूम कीमत 97,915 रुपए है
 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

टीवीएस की बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी इस लिस्ट की अंतिम बाइक है. लुक डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी ने इसे बेहतरीन बनाया है. टवीएस ने इस बाइक में 200 सीसी का इंजन लगाया है जो 19.7 बीएचपी पावर और 18.1 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपाचे आरटीआर 200 में कीमत के हिसाब से पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं. दिल्ली में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की एक्सशोरूम कीमत 97,915 रुपए है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें